हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षक लेंगे तंजानिया में आयोजित इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में हिस्सा

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षक लेंगे तंजानिया में आयोजित इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में हिस्सा
X
विश्वविद्यालय के शिक्षक अपनी इस यात्रा के दौरान हरियाणा पवेलियन में उपस्थित रहकर राज्य केंद्रित उल्लेखनीय कार्यों की प्रदर्शनी के आयोजन में योगदान देंगे।

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ (Central University of Haryana) के शिक्षक डॉ. खेराज व डॉ. किरण रानी 47वें दार एस सलाम इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2023 में हिस्सा लेंगे। छह से 13 जुलाई के बीच आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) भी सम्मिलित होंगे।

विश्वविद्यालय के शिक्षक अपनी इस यात्रा के दौरान हरियाणा पवेलियन में उपस्थित रहकर राज्य केंद्रित उल्लेखनीय कार्यों की प्रदर्शनी के आयोजन में योगदान देंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों को इस यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अवश्य ही इस यात्रा के माध्यम से निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित होगी।

विश्वविद्यालय की समकुलपति प्रो. सुषमा यादव ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह के आयोजनों में प्रतिभागिता विश्वविद्यालय को वैश्विक पटल पर हो रहे बदलावों को जानने-समझने में मददगार होते हैं। उन्होंने कहा कि अवश्य ही इस आयोजन में सम्मिलित होने वाले शिक्षक इस उद्देश्य की प्राप्ति में सहयोगी की भूमिका निभाएंगे।

उन्होंने कहा कि अवश्य ही इस आयोजन के माध्यम से प्रतिभागी शिक्षक तंजानिया स्थित शिक्षण संस्थानों व उनसे जुड़े विशेषज्ञों के साथ विश्वविद्यालय की साझेदारी के नए अवसरों को विकसित करने में योगदान देंगे। यात्रा में प्रतिभागिता करने वाले शिक्षक डॉ. खेराज व डॉ. किरण रानी ने बताया कि इस यात्रा में वे राज्य सरकार के द्वारा भेजे जा रहे प्रतिनिधि में शामिल हैं और इस आयोजन में उन्हें तंजानियाई विश्वविद्यालयों व उद्योगों के बीच साझेदारी विकसित करने का अवसर प्राप्त होगा।

ये भी पढ़ें- Farmers News : फसलों का बीमा नहीं करवाने वाले किसानों को मुआवजा मिला, बीमित किसानों को इंतजार

Tags

Next Story