हरियाणा बोर्ड परीक्षा में 100 फीसदी परिणाम लाने वाले शिक्षक होंगे सम्मानित, 30 फीसदी से कम परिणाम वाले तलब

हरिभूमि न्यूज. अंबाला
हरियाणा बोर्ड की कक्षाओं में जिन सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी रहा उन स्कूलों के शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही जिन स्कूलों का परिणाम 30 प्रतिशत से कम रहा है उन स्कूलों के प्रिंसिपल और अध्यापकों को भी डीसी ने तलब किया है। 100 प्रतिशत परिणाम लाने वाले शिक्षकों को प्रशंसा पत्र दिए जाएंगे। उपायुक्त ने कैंप कार्यालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान छावनी के एसडीएम डॉ. बलप्रीत सिंह, जिला शक्षिा अधिकारी सुधीर कालड़ा के अलावा डिप्टी डीईओ रेणू अग्रवाल, डाइट प्रिंसीपल बलजीत मलिक के अलावा जिला के खंड शिक्षा अधिकारी भी मौजूद रहे। उपायुक्त विक्रम सिंह ने असेसमेंट सैट और एनएएस, प्रोजेक्ट उड़ान, निपुण हरियाणा, ई-अधिगम के बारे में विस्तार से समीक्षा की और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से इन विषयों पर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों एवं शिक्षा विभाग के कार्यालयों में कमरे कंडम हो चुके हैं और नए कमरों की जरूरत है, उनकी एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर उन्हें दें। उन्होने यह भी कहा कि जिन स्कूलों में स्मार्ट बोर्ड लगाए गए हैं उनका प्रयोग करना सभी अध्यापकों को आना चाहिए और कक्षा एवं विषय अनुसार जो कंटेंट दिए गए हैं उसकी पूरी जानकारी अध्यापकों को होनी चाहिए।
उपायुक्त ने ई-अधिगम योजना के तहत मिले टेबलेट की समीक्षा करते हुए कहा कि टेबलेट का कितने बच्चे और अध्यापक प्रयोग कर रहे हैं, इसके बारे में भी एक रिपोर्ट तैयार कर उन्हें अगली मीटिंग में प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जिला अग्रणी रहे। इस ओर शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी और अध्यापक मिलकर काम करें जिससे कि बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट और अधिक बेहतर आए। उन्होंने सुपर-100 कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि 10वीं कक्षा के बच्चों को भी इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी जाए और उनकी तैयारी करवाई जाए ताकि बच्चा जब 11वीं कक्षा में जाए तो वह आसानी से सुपर-100 की परीक्षा को उत्तीर्ण कर पाए।
जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा ने बैठक में बताया कि जिला में 771 स्कूल हैं जिनमें से 478 प्राइमरी, 138 मिडल, 155 सैकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी हैं तथा 3586 अध्यापक हैं। उन्होंने बताया कि निपुण हरियाणा के तहत एफएलएन एवं उडान उपचारात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS