बीकानेर मंडल की टीम ने अमृत भारत स्टेशन की योजना के तहत महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

महेंद्रगढ़। बीकानेर मंडल की टीम ने अमृत भारत स्टेशन की योजना के तहत टीम ने शुक्रवार को आदर्श रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने सुविधाओं के साथ-साथ तमाम तरीके के नए डवलपमेंट की संभावनाएं देखी। टीम में बीकानेर मंडल के सीनियर डीसीएम अनिल कुमार रैना व शामिल थे। निरीक्षण के दौरान शहर के लोगों ने टीम को फूलमाला पहनाकर व फूल का बुक्का भेंटकर उनका स्वागत किया। टीम ने लोगों से स्टेशन की कमियों के बारे में जाना, ताकि उनको उक्त योजना के तहत पूरी करवाई जाएगी।
बीकानेर मंडल के सीनियर डीसीएम अनिल रैना ने बताया कि अमृत भारत मिशन के अंतर्गत महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने के लिए आने वाले समय में योजनाओं को लागू किया जाएगा। बीकानेर मंडल के तहत करीब 15 स्टेशनों का चयन किया गया है जिसमें महेंद्रगढ़ का स्टेशन भी शामिल है। उन्होने बताया कि इस योजना के तहत रेलवे की ओर से चयनित स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए अनेक योजनाओं पर कार्य किया जाएगा। इस मौके पर दैनिक रेलयात्री महासंघ अध्यक्ष रामनिवास पाटोदा, व्यापार मंडल प्रधान सुरेंद्र बंटी, नपा चेयरमैन रमेश सैनी, ललित एडवोकेट सहित शहर के अनेक लोग उपस्थित रहे।
दैनिक यात्री महासंघ ने रेलवे के अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
महेंद्रगढ़। दैनिक यात्री महासंघ की ओर से शुक्रवार को विभिन्न मांगों को लेकर रेलवे के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। रामनिवास पाटोदा ने कहा कि महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन प्रदेश के सबसे पुराना रेलवे स्टेशनों में से एक हैं। वहीं इस स्टेशन को आदर्श रेलवे स्टेशन का दर्जा प्राप्त हैं, लेकिन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए सुविधा ना के बराबर हैं। रेलवे स्टेशन पर सुविधा नहीं होने के कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रहीं हैं। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से महेंद्रगढ़ के रेलवे स्टेशन पर टीसी की नियुक्ति करने, ट्रेन कोच इंडीकेशन बोर्ड लगाने, दोनों प्लेटफार्म पर टीनशेड बढ़ाने, दोनों प्लेटफार्म पर माईक लगाने की मांग की, ताकि यात्रियों को ट्रेन की सही सूचना मिल सके। इसके अलावा विकलांग यात्रियों के लिए एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने के लिए रैंप की व्यवस्था करने, रेलवे स्टेशन पर पूछताछ कार्यालय की स्थापना करने, प्लेटफार्म पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करने तथा प्लेटफार्म पर जीआरपी व आरपीएफ का पुलिस बूथ बनाने की मांग की। इसके अलावा दैनिक यात्री महासंद्य के अध्यक्ष रामनिवास पाटौदा ने महेद्रगढ़ स्टेशन पर सभी ट्रेनों का ठहराव कराने की मांग की।
स्टेशन पर की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग
महेंद्रगढ़। जनशक्ति जनहित विकास संस्था ने शुक्रवार महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे अधिकारियों को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम बताया कि आर्दश रेलवे स्टेशन महेंद्रगढ़ पर केवल एक टिकट खिड़की हैं। कई बार इस खिड़की टिकट के लिए लंबी लाईन लग जाती हैं तथा काफी यात्री बिना टिकट यात्रा करते हैं, जिससे रेलवे के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा हैं। संस्था के प्रधान गोपीराम ने स्टेशन पर टिकट के लिए नई खिड़़की व एटीवीएम मशीन लगाने की मांग की। इसके अलावा स्टेशन की बिल्डि़ग में निर्माण कार्य में हुई अनियमिताओं की जांच कराने की मांग की।
व्यापार मंडल ने की एटीवीमी मशीन लगाने की मांग
महेंद्रगढ़। व्यापार मंडल की ओर से रेलवे के अधिकारियों को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। व्यापार मंडल प्रधान सुरेंद्र बंटी ने बताया कि महेंद्रगढ़ के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए सुविधा लिए एक टिकट एटीवीएम मशीन लगाई थी, लेकिन करीब आठ माह पहले उस मशीन खराब होने के बात कहकर लेकर गए थे, लेकिन उसके दोबारा यहां स्टेशन एटीवीएम मशीन नहीं लगाई गई। इसके अलावा उन्होंने स्टेशन सभी ट्रेनों का ठहराव करने की मांग की।
ग्रामीणों ने की अंडरपास बनाने की मांग
महेंद्रगढ़। गांव बुचावास व सिगड़ा के ग्रामीणों ने रेलवे लाइन पर अंडरपास बनाने की मांग को लेकर रेलवे के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। गांव बुचावास के ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे लाइन के उस पार गांव के काफी लोग जमीन हैं। ग्रामीणों को 10 किलोमीटर घुमकर अपने खेतों में जाना पड़ता हैं। जिस समय छोटी लाइन होती थी, यहां पर रेलवे फाटक होती थी, लेकिन बड़ी लाइन बनने के बाद रेलवे फाटक को हटा दिया गया। वहीं गांव सिगड़ा के भी ग्रामीणों ने रेलवे लाईन पर अंडरपास बनाने की मांग। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव के पास से गुजर रहीं है रेलवे लाईन पर पहले फाटक होता था। लेकिन इस फाटक को बंद कर दिया गया। जिस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ रहीं हैं। ग्रामीणों को अपने खेतों में जाने के लिए कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता हैं। ग्रामीणों ने गांव सिगड़ा के समीप रेलवे लाईन पर अंडरपास बनाने की मांग की।
नगर पालिका चेयरमैन ने गाडि़यों के ठहराव के लिए ज्ञापन
महेंद्रगढ़। नगर पालिका के चेयरमैन रमेश सैनी ने रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करने आए बीकानेर मंडल के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों का ठहराव कराने की मांग की। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि महेंद्रगढ़ स्टेशन पर एक्सप्रैस गाडि़यों बहुत कम ठहराव होता हैं। जिस वजह ये केंद्रीय विश्वविद्यालय में देश के विभिन्न क्षेत्रों से शिक्षा ग्रहण करने आने वाले विद्यार्थियों को परेशानी उठानी पड़ रहीं हैं। उन्होंने महेंद्रगढ़ स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12259/60 सियालदेह-बीकानेर एक्सप्रैस, 12323/24 हावड़ा-बाडमेर, 12481/82 जोधपुर-दिल्ली का ठहराव व गाड़ी संख्या 09603/04 का विस्तार कराने की मांग की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS