बिजली चोरी पकड़ने गई टीम के साथ मारपीट, मोबाइल छीना

बिजली चोरी पकड़ने गई टीम के साथ मारपीट, मोबाइल छीना
X
एसडीओ नीरज ग्रोवर ने मोहाना थाना पुलिस को बताया कि उनकी टीम वीरवार शाम को गांव तिहाड़ मलिक में बिजली चोरी पकड़ने गई थी।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

मोहाना थाना क्षेत्र के गांव तिहाड़ मलिक में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम से मारपीट करने व चोरी की वीडियो को डिलीट करने के आरोप लगाया है। विभाग की एसडीओ ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित अपने घर पर कुंडली कनेक्शन से बिजली का प्रयोग कर चोरी कर रहा था। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

एसडीओ नीरज ग्रोवर ने मोहाना थाना पुलिस को बताया कि उनकी टीम वीरवार शाम को गांव तिहाड़ मलिक में बिजली चोरी पकड़ने गई थी। जब टीम गांव के रामकरण के घर में घुसी तो वहां कुंडी कनेक्शन से बिजली प्रयोग की जा रही थी। जब टीम बिजली चोरी का वीडियो बनाने लगी तो वहां पर मौजूद रामकरण व उसके साथी देवीलाल अचानक टीम के साथ मारपीट कर दी। उन्होंने उनका मोबाइल फोन छीन लिया और बिजली चोरी की वीडियो को डिलीट कर दिया। उन्होंने बताया कि रामकरण के घर में बिजली कोई कनेक्शन नहीं ले रखा था। तार पर कुंडी डालकर बिजली प्रयोग की जा रही थी। आरोपी ने उनके काम में बाधा पहुंचाई हैं। मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी।


Tags

Next Story