Marriage के लिए किशोरी को बहलाया फिर अपहरण कर फरार

Marriage  के लिए किशोरी को बहलाया फिर अपहरण कर फरार
X
महिला (Female) ने बताया कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री संदिग्ध हालात में घर से लापता हो गई। वहीं उन्होंने शक (doubt) जताया कि अमन पुत्र बालिस्टर निवासी बत्रा कालोनी, पानीपत उनकी पुत्री को निकाह के लिए बहुला फुसला कर अपने साथ ले गया है।

पानीपत। थाना मॉडल टाउन पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने बताया कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री संदिग्ध हालात में घर से लापता (Missing) हो गई, वहीं उन्होंने शक जताया कि अमन पुत्र बालिस्टर निवासी बत्रा कालोनी, पानीपत उनकी पुत्री को निकाह के लिए बहुला फुसला कर अपने साथ ले गया है।

पुलिस ने महिला की शिकायत पर अमन के खिलाफ किशोरी को बहला फुसला (Seduction) कर अपने साथ ले जाने के आरोप में केस दर्ज कर आरोपित व लडकी की तलाश शुरू कर दी है। इधर, इस केस की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि लडकी व आरोपित की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद किया जाएगा।

Tags

Next Story