खंडहर इमारत केे कुएं में मिला किशोर का शव : भिवानी के गांव का मामला, नहीं हुई शिनाख्त

खंडहर इमारत केे कुएं में मिला किशोर का शव : भिवानी के गांव का मामला, नहीं हुई शिनाख्त
X
पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए धारा 174 की कार्रवाई करते हुए शिनाख्त के लिए भिवानी के सामान्य अस्पताल में के शव गृह में रखवा दिया है।

हरिभूमि न्यूज : बवानीखेड़ा ( भिवानी )

बलियाली - बवानीखेड़ा रोड पर 100 साल से भी ज्यादा पुरानी खंडहर इमारत में बने कुएं में एक बच्चे का शव मिला है। जिसकी उम्र लगभग 12 साल की लग रही थी। खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं पाई। बच्चे के शव को कौन कुंए में डाल कर गया। इस बात का खुलासा शव की पहचान के बाद ही हो पाएगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए धारा 174 की कार्रवाई करते हुए शिनाख्त के लिए भिवानी के सामान्य अस्पताल में बने शव गृह में रखवा दिया है।

फारेसिंक टीम के अनुसार कुएं में मिला शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा था। घटना का पता तब चला जब गांव बलियाली से दयानन्द नाम का व्यकित गुरूवार रात को बिना बताएं लापता हो गया। परिजन ढूंढतेे- ढूंढते शुक्त्रवार को खंडहर इमारत में जा पहुंचे। जहां परिजनों ने कुएं में लाश को देख 112 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप शर्मा, जांच अधिकारी एएसआई सुरेश कुमार सहित कई पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे।

जहां कुंए में एक नग्न अवस्था में लाश तैर रही थी। जिसे देख पुलिस ने नगरपालिका टीम के कर्मचारियों से सहायता मांगी। डेढ़ घंटे बाद नगरपालिका की टीम पहुंची। बलियाली से रस्से मंगवाए गए। शाम चार बजे शव को निकाला गया। शव देखने के बाद पता चला कि शव नर या मादा का नहीं बल्कि एक बच्चे का था।

Tags

Next Story