Hisar : हांसी में दो दुकानदारों से मांगी दस लाख रुपये की चौथ

हरिभूमि न्यूज हांसी
हांसी में दो दुकानदारों से पिस्तौल(Pistol) की नोक पर दस लाख रुपये की चौथ मांगी गई है। दड़ा बाजार में मच मोर के नाम से जनरल स्टोर की दुकान चलाने वाले दोनों भाइयों ने इसकी शिकायत (Complaint) किला बाजार चौकी में दी है। दुकानदार तरुण गक्खड़ व रिंकू गक्खड़ ने कहा है कि वे रामपुरा मोहल्ला के निवासी हैं। दो महीने पहले चार बदमाश उनकी दड़ा बाजार स्थित दुकान पर आए थे। जिन्होंने उनसे चौथ मांगी थी। उस टाइम लॉकडाउन हो गया। बाजार बंद हो गए। दो महीने तक वे शिकायत नहीं दे सके। अब उन्होंने दुकान खोल ली है।
सोमवार सुबह साढे नौ बजे फिर इन चारों ने बाइक अड़ाकर उनका रास्ता रोक लिया। आज फिर दस लाख रुपए की चाैथ मांगी है। दो माह पूर्व भी उनकी दुकान पर ढाणी चादरपुल निवासी कृष्ण गुज्जर, लाल सड़क निवासी राजेश गुर्जर, नेहरू कॉलेज रोड निवासी मोनू गुर्जर और बीड़ फार्म निवासी भीम यादव आए थे। पिस्तौल तानकर इन्होंने कहा था कि अगर जान की खैरियत चाहते हो तो चुपचाप दस लाख रुपए मोनू गुर्जर के पास उनके नेहरू कॉलेज रोड स्थित ऑफिस में पहुंचा दें। वरना दोनों भाइयों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा। यह बात कहकर चारों व्यक्ति उनकी दुकान से चले गए।
शिकायत में पीड़ित दुकानदारों ने कहा है कि कृष्ण गुर्जर पर पहले ही डकैती का मुकदमा लगा हुआ है। भीम यादव पर भी मर्डर जैसे मुकदमे दर्ज हैं। बड़ी मुश्किल से भागकर उन्होंने अपने घर में घुसकर जान बचाई। दुकानदारों ने पुलिस से मांग की है कि उनकी जान की रक्षा की जाए।
चाैथ मांगने की घटनाएं हांसी में अधिक होती है, इसलिए सरकार ने हांसी को पुलिस जिला बनाया था। यहां पर खुद पुलिस अधीक्षक बैठते हैं। पुलिस का जिला स्तर का तंत्र हांसी में मौजूद है। बावजूद इसके चौथ और रंगदारी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा। फिरौती की इस घटना के बाद शहर के व्यापारी वर्ग में रोष है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS