गुुरुग्राम में तेज रफ्तार का कहर : सड़क हादसों में बच्चे सहित दस लाेगों की माैत

हरिभूमि न्यूज : गुरुग्राम
गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर रोड पर ट्रक व कार की भिडंत में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं अन्य जगह हुए सडक़ हादसों में बच्चे सहित पांच की मौत हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार्रवाई शुरू कर दी है। बिलासपुर थाना पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान कर ली गई है।
बिलासपुर के नजदीक बुधवार देर रात करीब दो बजे एक तेज रफ्तार कार ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद किया। मामले के जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) गजेंद्र सिंह ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में मौत के शिकार हुए युवकों की पहचान राजस्थान के भिवाड़ी की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी आशीष, बिहार के सिवान के चिता खाल गांव निवासी प्रवीण, हरियाणा के हिसार जिले के हिन्द्वान गांव निवासी चंद्रमोहन, कैथल जिले के गयोंग गांव निवासी संदीप, दिल्ली के मादीपुर निवासी भारत भूषण के रूप में की गई है। सभी लोग सोम लॉजिस्टिक नामक कंपनी में काम करते थे। वहीं, चंद्र मोहन गाजियाबाद ब्रांच के मैनेजर थे।
वहीं अन्य हादसे में चार युवक डीएलए फेस वन से चक्कर पुर की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मार दी। मृतकों में जितेंद्र मंडल व रजनीश मंडल बिहार के रहने वाले हैं। जबकि, मृतक गोपाल सिंह अधिकारी उत्तराखंड और रजनीश मंडल विहार व गोविंद मध्यप्रदेश का रहने वाला है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से गाड़ी व उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है।
इसके अलावा सेक्टर-45 इलाके में दोस्तों के साथ खेल रहे एक बच्चे को अज्ञात वाहन ने मंगलवार दोपहर टक्कर मार दी। उसे नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसकी पहचान गांव कन्हई में किराये पर रह रहे मूल रूप से नूंह जिले के गांव बारोटा निवासी संजय यादव के पुत्र 11 वर्षीय देवेंद्र कुमार के रूप में की गई। शिकायत के आधार पर सेक्टर-40 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS