बहादुरगढ़ : 15 साल का पड़ोसी किशोर निकला 10 वर्षीय गोलू का हत्यारा, इस रंजिश में दिया था वारदात को अंजाम

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़
मासूम मनीष उर्फ गोलू की हत्या की वारदात पुलिस ने सुलझा ली है। पड़ोस में ही रहने वाले एक किशोर ने उसे मौत के घाट उतारा था। सीसीटीवी फुटेज के जरिये पुलिस आरोपित तक पहुंची। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। मंगलवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
18 अप्रैल की रात हुई थी हत्या
दरअसल, जौनपुर यूपी का निवासी राजकुमार लाइनपार के सुभाष नगर में किराये पर रहता है। गत 18 अप्रैल को वह और उसकी पत्नी शकुंतला ड्यूटी गई थी। उसी शाम इनका इकलौता पुत्र दस वर्षीय मनीष उर्फ गोलू लापता हो गया। इस संबंध में रात को अपहरण का केस दर्ज हुआ। अगली सुबह मकान के नजदीक खाली प्लॉट में मनीष का शव बरामद हुआ। सिर व चेहरे पर ईंट से प्रहार किया गया था। शव को जलाने की भी कोशिश की गई थी। इस संबंध में परिजनों ने किसी पर हत्या का शक नहीं जताया था। बच्चे की हत्या किसने और क्यों की आदि पुलिस के सामने सवाल खड़े हो गए थे।
ऐसे हुई आरोपित की पहचान
मामले में गंभीरता से जांच करते हुए पुलिस ने पूरी कॉलोनी खंगाल डाली। एक-एक सीसीटीवी की फुटेज बारीकी से परखी। इस दौरान सीसीटीवी में एक किशोर नजर आया। वारदात की रात वह किशोर बार-बार वारदात स्थल के पास टहल रहा था लेकिन जब पुलिस ने उससे पूछा तो उसने इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो मामले का खुलासा कर दिया। पकड़े गए आरोपित की उम्र करीब 15 साल है। मृतक गोलू का मामा जिस मकान में किराये पर रहता है, उसी मकान में यह आरोपित किशोर भी अपने परिवार सहित रहता है।
दोनों में हो जाती थी तकरार
अक्सर गोलू अपने मामा के घर जाता था। वहां कई बार आरोपित व गोलू में तकरार हो जाती थी। बताते हैं कि 18 अप्रैल की रात को भी गोलू और आरोपित में खटपट हो गई थी। गोलू वहां से भागकर मकान से कुछ दूर एक प्लॉट में जाकर छिप गया। तलाशते हुए आरोपित भी वहां पहुंच गया और उसने ईंट से गोलू के सिर पर प्रहार किया। ईंट लगते ही गोलू के सिर से रक्त बहने लगा। एक बार तो आरोपित वहां से चला आया था लेकिन दोबारा वापस गया और फिर से ईंट मार दी। तब तक चक्कर लगाता रहा, जब तक गोलू की सांस न थम गई। इसके बाद शव को जलाने की कोशिश की।
बालसुधार गृह भेजा आरोपित
मंगलवार को सीआईए-2 प्रांगण में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी वसीम अकरम ने बताया कि लाइनपार थाना पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। मामले में नाबालिग आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसने वारदात कुबूल कर ली है। आरोपित ने बताया कि गोलू ने उसकी स्व. मां के बारे में अपशब्द अथवा गाली आदि का इस्तेमाल किया था। इसलिए उसने गुस्से में आकर ईंट मार दी। घर आकर गोलू शिकायत न करे इसलिए फिर दोबारा ईंट मार दी। आरोपित को बाल सुधारगृह भेज दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS