उफ! दरिंदगी : दस वर्षीय अनाथ बालिका को तीन युवकों ने बनाया हवस का शिकार, पूजा स्थल के पास गैंगरेप

उफ! दरिंदगी : दस वर्षीय अनाथ बालिका को तीन युवकों ने बनाया हवस का शिकार,  पूजा स्थल के पास गैंगरेप
X
बालिका के मां-बाप की मौत हो चुकी है और वह अपने नाना के पास रह रही है। दुष्कर्म करने वालों में एक दिव्यांग, एक आटो चालक तथा एक शराब ठेकेदार बताया जा रहा है।

हरिभूमि न्यूज. जींद

उफ! दरिंदगी, पटियाला चौक इलाके में दस वर्षीय अनाथ बालिका के साथ तीन लोगों द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। बालिका के मां-बाप की मौत हो चुकी है और वह अपने नाना के पास रह रही है। दुष्कर्म करने वालों में एक दिव्यांग, एक आटो चालक तथा एक शराब ठेकेदार बताया जा रहा है। हैवानों ने न मासूमियत को बख्शा और न ही विशेष पूजा स्थल के खौफ से डरे। चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी के चेयरमैन की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, छह पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एंटी वुमैन ट्रेफिकिंग टीम को एक दस वर्षीय बालिका पटियाला चौक इलाके में मिली। जिस समय बालिका को टीम द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई के समक्ष लाया गया। मूलत यूपी निवासी बालिका के मां-बाप की मौत हो चुकी है और वह अपने नाना, नानी के पास किराए के मकान में पटियाला चौक इलाके में रह रही है। जब बालिका से पूछताछ हुई तो चौकाने वाला सामने आया। कमेटी के समक्ष बालिका ने बताया कि गत दस फरवरी को एक दिव्यांग व्यक्ति, ऑटो वाला और एक शराब ठेकेदार ने उसके साथ पूजा स्थल के निकट सामूहिक दुष्कर्म किया।

गरीबी के चलते परिवार के लोगों ने भी शिकायत करना मुनासिब नहीं समझा। जिला बाल संरक्षण इकाई की काउंसलिंग करने वाली टीम ने जिला चाइल्ड वेेल्फेयर कमेटी को मामले के बारे में अवगत करवाया तो उन्होंने महिला थाना को अपनी तरफ से तीनों लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। जिसके आधार पर महिला थाना पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, छह पास्को एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

हालांकि अमानवीय करतूत को अंजाम देने वाले लोगों के नाम तो सामने नहीं आए लेकिन बालिका ने उन लोगों का पेशा और हुलिया जरूर बता दिया। चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी के चेयरमैन नरेंद्र अत्री ने बताया कि बालिका एंटी वुमैन ट्रेफिकिंग यूनिट को मिली थी। काउंसलिंग के दौरान मामला सामने आया, जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई है। कमेटी जांच पर लगातार नजर बनाए हुए है। महिला थाना प्रभारी गीता ने बताया कि चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी के चेयरमैन द्वारा शिकायत दी गई थी। जिसके आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story