राशन कार्ड रद्द होने के मैसेज आने पर लोगों में टेंशन : फैमिली आईडी में इंकम ठीक करवाने उमड़ी लोगों की भीड़

फतेहाबाद। फैमिली आईडी अब लोगो के लिए जी का जंजाल बनती जा रही है। फैमिली आईडी में विसंगतियों के कारण आम लोगो को सरकारी सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है। फैमिली आईडी में 1 लाख 80 हजार से ज्यादा आय दर्ज होने के चलते जिले में काफी लोगों के राशन कार्ड काट दिए गए हैं। ऐसे में इन परिवारों को अब 1 जनवरी से राशन डिपूओं पर राशन नहीं मिलेगा। सरकार द्वारा इन लोगों को मोबाइल पर मैसेज भेजकर उनके राशन कार्ड रद्द होने की सूचना दी गई है।
'हरिभूमि' में इस बारे प्रमुखता से प्रकाशित समाचार के बाद शुक्रवार को काफी संख्या में लोग फैमिली आईडी में आयु को ठीक करवाने के लिए लघु सचिवालय पहुंचे। एक साथ सैकड़ों लोगों के समाज कल्याण विभाग में पहुंचने से हाहाकार मच गया। इस दौरान प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था न किए जाने के कारण यहां धक्का-मुक्की जैसा माहौल देखने को मिला और भीड़ में ही एक महिला की हालत बिगड़ गई। एक-दो लोगों ने उसे भीड़ से निकाल कर कुर्सी पर बैठाया और पानी पिलाकर घर रवाना किया। बाद में सभी लोगों से लिखित एप्लीकेशन ली गई।
यहां पहुंचे लोगों ने कहा कि सालों से उनके बीपीएल कार्ड बने हुए हैं और उन्हें राशन मिल रहा था। अब अचानक उनको मैसेज मिल रहे हैं कि उनके राशन कार्ड रद्द हो गए हैं। यहां आए अधिकतर लोगों का यही कहना था कि वे गरीब हैं और मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। ऐसे में राशन बंद होने से उनके सामने भूखे मरने की नौबत आ जाएगी। इन लोगों का कहना था कि फैमली आईडी में उनकी इनकम वेरीफाई करने में कर्मचारियों द्वारा बड़ी लापरवाही की गई है, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इनकम वेरीफाई करने वालों ने घर बैठे ही अपने आप उनकी आय लाखों रुपए दर्ज कर दी जबकि इनमें अधिकांश लोग मनरेगा मजदूर, दिहाड़ीदार, रेहड़ी लगाने वाले है, जिनकी आय सालाना 1 लाख से भी कम है जबकि फैमिली आईडी में इसे 5 लाख रुपए तक दिखाया गया है। इसके अलावा विधवा महिलाएं जो केवल पेंशन पर आश्रित हैं, उनकी सालाना आय भी 2 लाख से अधिक दिखा दी, जिससे उनकी पेंशन, राशन और आयुष्मान जैसे सुविधाओ से उन्हें वंचित कर दिया गया। एक साथ सैंकड़ों लोगों के पहुंचने से समाज कल्याण विभाग में अव्यवस्था का माहौल हो गया। वहां मौजूद कर्मचारियों का कहना था कि एकाएक काफी संख्या में लोग आ जाने से यह स्थिति बनी है।
यहां पहुंचे लोगो का गुस्सा उस समय बढ़ गया जब घंटो लाइन में खड़े रहने के बाद उन्हें बताया गया कि सर्वर डाउन है इसलिए उनकी शिकायत दर्ज नही की जा सकती। बाद में इस मामले को लेकर डीसी से मिले। डीसी ने तुरंत इस मामले में संबधित कर्मचारियों को मौके पर बुलाया और इन लोगो की शिकायतों को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए। बाद में सभी लोगों से लिखित में एप्लीकेशन ली गई हैं।
बता दें कि हाल ही में सरकार ने फेमिली आईडी में सत्यापित आय को मानते हुए उन लोगों के पीले व गुलाबी कार्ड नए बना दिए हैंए जिनकी आय फैमिली आईडी में 1 लाख 80 हजार से कम है और उनके चिरायु कार्ड भी बन गए हैं। जिन लोगों के कार्ड में आय ज्यादा है, उनके पहले के कार्ड रद्द हो गए हैं। अब मसला यह है कि अधिकतर लोगों की आय फैमिली आईडी में 1 लाख 80 हजार से कम है, फिर भी उनके कार्ड कट गए और नए कार्डों के लिए उन्हें अपात्र होने के मैसेज मिले हैं। इसके पीछे कारण भी नहीं बताया गया कि फैमिली आईडी में जब आय कम है तो वे अपात्र क्यों बने। मैसेज मिलने पर लोगों में खलबली मची हुई है और इन्हीं कारणों को जानने व उसे ठीक करवाने के लिए लोग आज लघु सचिवालय पहुंचे थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS