जींद में तनाव की स्थिति : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आगमन से खफा किसानों ने काटा बवाल, पैरामिलिट्री फोर्स का एक जवान घायल

जींद में तनाव की स्थिति : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आगमन से खफा किसानों ने काटा बवाल, पैरामिलिट्री फोर्स का एक जवान घायल
X
लगभग डेढ़ घंटे तक तनावपूर्ण माहौल बना रहा। डिप्टी सीएम के निकल जाने के बाद हालात सामान्य हुए। डिप्टी सीएम के आगमन को देखते हुए जेजेपी कार्यालय के आसपास के इलाके को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया था। डिप्टी सीएम किसान आंदोलन के चलते लगभग 11 माह के बाद डिप्टी सीएम जींद शहर में पहुंचे हैं।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) के आगमन की सूचना पाकर किसानों ने जीन्द अर्बन एस्टेट में स्थित जजपा (Jannayak Janata Party) के जिला कायार्लय को घेर लिया है। वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पूर्व विधायक भाग सिंह छात्तर के आवास पर अर्बन एस्टेट में पहुंचने पर किसानों ने जमकर बवाल काटा। पुलिसबल तथा किसानों के बीच खूब धक्का मुक्की हुई। जिसमें पैरा मिल्ट्री फोर्स का एक जवान घायल हो गया। लगभग डेढ़ घंटे तक तनावपूर्ण माहौल बना रहा। डिप्टी सीएम के निकल जाने के बाद हालात सामान्य हुए। डिप्टी सीएम के आगमन को देखते हुए जेजेपी कार्यालय के आसपास के इलाके को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया था। डिप्टी सीएम किसान आंदोलन के चलते लगभग 11 माह के बाद डिप्टी सीएम जींद शहर में पहुंचे हैं।

उचाना के पूर्व विधायक भाग सिंह छात्तर के हाल ही में जेजेपी में शामिल होने पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बुधवार को अर्बन एस्टेट स्थित उनके आवास पर पहुंचे। जिसकी भनक किसानों को पहले ही लग चुकी थी। खटकड़ टोल प्लाजा से काफी संख्या में किसानों के विरोध को देखते हुए जेजीपी कार्यालय के आसपास इलाके को छावनी में तबदील कर दिया गया। बेरिकेडिंग को पार कर किसान जेजेपी कार्यालय के सामने पार्क में लामबंद हो गए और धरने के साथ भाषणों का दौर भी जारी हो गया। हालांकि पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार पैरामिलिट्री फोर्स तथा पुलिस के साथ मौके पर बने रहे। दोपहर को डिप्टी सीएम का काफिला जैसे ही पार्टी कार्यालय के सामने पहुंचा तो हालात तनावपूर्ण हो गए। किसान पार्क की रैलिंग को लांघ कर कार्यालय के सामने पहुंच गए। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों तथा किसानों के बीच धक्का मुक्की भी हुई। जिसके बाद डिप्टी सीएम सीधे भाग सिंह छात्तर के आवास पर पहुंच गए और कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए।

डिप्टी सीएम लगभग डेढ़ घंटे तक भाग सिंह छात्तर के आवास पर बने रहे। इस दौरान पुलिसकर्मियों तथा किसानों के बीच धक्का मुक्की के साथ जोर आजमाइश चलती रही। किसान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे और काले झंडे भी लहराते रहे। डिप्टी सीएम के वहां से निकल जाने के बाद हालात सामान्य हुए। हालांकि डिप्टी सीएम आगमन के दौरान किसानों ने कार्यालय के बाहर तथा गांव कंडेला में काले झंडे दिखाए गए। धक्का मुक्की के बीच पैरामिलिट्री फोर्स के जवान हवलदार असम निवासी विनोद ठाकुर को हलकी चोटें आई जिन्हें सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जाता है कि धक्का मुक्की के बीच किसी किसान ने उनको लाठी की खोद मारी। वहीं भाग सिंह छात्तर के आवास से बच्चे के साथ निकल रही महिला के साथ भी कुछ महिलाओं ने हाथापाई तथा दुर्व्यवहार किया।


किसान नेता कैप्टन भूपेंद्र ने कहा कि किसानों की चेतावनी के बाद भी डिप्टी सीएम भाईचारा खराब करने के लिए पहुंचे थे। सरकार आंदोलन को लगातार कमजोर करने के हथकंडे अपना रही है। किसान शांतिपूर्ण ढंग से विरोध जता रहे हैं लेकिन सरकार डंडे के बल पर किसानाें की आवाज को दबा रही है।


एसपी नरेंद्र बिजराणिया ने बताया कि डिप्टी सीएम के जींद आगमन की सूचना पर किसान विरोध करने के लिए पहुंचे थे। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मियों व पैरामिलिट्री के जवानों को तैनात किया गया था। कार्यकर्ताओं से मिल कर डिप्टी सीएम वापस लौट गए।

Tags

Next Story