HBSE Exams 2021 : हरियाणा में दसवीं की परीक्षाएं रद्द, 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित किया गया

प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे केसों के चलते सीबीएसई के बाद अब हरियाणा सरकार ने भी बड़ा फैसला लेते हुए 10वीं 2021 की परीक्षाएं रद्द कर दी है। वहीं राज्य सरकार ने 12वीं 2021 की परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया है। बृहस्पतिवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर व शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह फैसला लिया है।
बड़ी खबर: CBSE की तर्ज पर हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. राज्य सरकार ने 12वीं की परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया है. pic.twitter.com/pEqCRKTWOI
— DPR Haryana (@DiprHaryana) April 15, 2021
बता दे कि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 22 अप्रैल से वहीं 12वीं की परीक्षाएं 20 अप्रैल शुरू होनी होनी थी।
सीबीएसई की तर्ज पर दसवीं के बच्चों को पास करेगा हरियाणा बोर्ड
दसवीं के विद्यार्थियों का इस शैक्षणिक सत्र का परीक्षा परिणाम सीबीएसई के मानदण्डों को अपनाते हुए घोषित किया जाएगा।जो विद्यार्थी परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें सामान्य स्थिति बहाल होने पर औपचारिक परीक्षा में बैठने का अवसर प्रदान किया जाएगा। बारहवीं कक्षा की 22 अप्रैल से प्रस्तावित परीक्षा को बदले हुए परिवेश को देखते फिलहाल स्थागित कर दिया गया है। 1 जून की स्थिति का अवलोकन करते हुए परीक्षाओं का आयोजन करवाने के सम्बन्ध में निर्णय लिया जाएगा। 12वीं के विद्यार्थियों को कम से कम 15 दिन का नोटिस देते हुए डेटशीट जारी की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS