दबंगों का आतंक, गाड़ी में तेल डालने के रुपये मांगे तो पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़, कर्मचारियों से की मारपीट, पंप मालिक से रुपये भी लूटे

दबंगों का आतंक, गाड़ी में तेल डालने के रुपये मांगे तो पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़, कर्मचारियों से की मारपीट, पंप मालिक से रुपये भी लूटे
X
वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं शिकायतकर्ता को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हरिभूमि न्यूज : कलानौर

कस्बे के गांव निगाना में गाड़ी में तेल डलवाने आए लोगों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों द्वारा रुपए मांगने पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान न केवल कर्मचारियों से मारपीट की गई बल्कि ऑफिस में भी तोड़फोड़ कर दी गई। आरोपियों ने सेल्समैन और पंप मालिक करीब 14 हजार रुपए भी छीन लिए। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

मामले के अनुसार, सुरेश कुमार निवासी निगाना ने बताया कि वह अपाहिज है और गांव निगाना में सतपाल किसान सेवा केन्द्र के नाम से पेट्रोल पम्प चलाता है। आरोप है कि बोलेरो कैंपर गाड़ी लेकर रवि गुज्जर और उसके कई साथी आए। उन्होंने गाड़ी में 34 सौ रुपए का डीजल डलवा लिया। सेल्समैन ने रुपए मांगे तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। रवि और उसके साथियों ने धमकी दी कि वह रुपए देते नहीं, रुपए लेते हैं। आरोपियों ने सेल्समेन की जेब से 6000 रुपए भी निकाल लिए। इसके बाद गाड़ी से ऑफिस में टक्कर मारी और उसे कुचलने का प्रयास किया। इस दौरान उसकी जेब से भी 8000 रुपए निकाल कर मारपीट की। उन्होंने जान बचाने के लिए शोर मचाया तो आरोपित जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। उसके बाद शिकायतकर्ता को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मामले की जानकारी मिली है। केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - रमेश कुमार, इंस्पेक्टर कलानौर थाना

Tags

Next Story