पुलिस का खौफ नहीं : सोनीपत शहर में चेन स्नैचरों का आतंक, 25 मिनट में झपटी दो चैन

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
शहर में बाइक सवार झपटमारों बेखौफ वारदातों को लगातार अंजाम दे रहे हैं। रविवार को भी झपटमारों ने शहर के मिशन रोड स्थित स्कूल के पास एक व्यापारी की चेन झपट ली और भाग निकले। उसके 25 मिनट बाद ही झपटमारों ने ओल्ड डीसी रोड पर ई-रिक्शा सवार महिला के गले से चेन झपट ली। महिला की बेटी ने विरोध किया तो उसे धक्का देकर गिरा दिया। जिससे उसके सिर में चोट लग गई। सिटी व सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिशन रोड पर मिनी लैंड स्कूल के पास रहने वाले व्यापारी (एक्सपोर्टर) दीपक शर्मा ने बताया कि वह रविवार सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर अपने घर के बाहर खड़े रेहड़ी वाले से फल खरीद रहे थे। उसी समय नीले रंग की बाइक पर सवार दो युवक वहां पर पहुंचे। बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट और पीछे बैठे युवक ने टोपी पहन रखी थी। दीपक शर्मा के पास आते ही बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उनके गले से सोने की चेन और लॉकेट झपट लिया। उसकी चेन व लॉकेट साढ़े तीन तोले के थे। उसके बाद वह भाग गए। दीपक ने सिटी थाना पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नीली बाइक सवार दो युवकों ने उसके बाद ओल्ड डीसी रोड पर पहलवान ढाबे के पास ई-रिक्शा में जा रही महिला की चेन झपट ली। शांति विहार की रहने वाली निर्मला देवी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बेटी पूजा व पुत्रवधू संगीता के साथ सुबह करीब साढ़े आठ बजे ई-रिक्शा से बस अड्डे पर जा रही थी। जब ई-रिक्शा ओल्ड डीसी रोड पर पहलवान ढाबे के सामने पहुंचा तो एक नीले रंग की बाइक पर दो युवक आए। बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट पहना हुआ था, जबकि पीछे बैठे युवक ने कैप लगा रखी थी। वह बाइक ई-रिक्शा के बराबर में लेकर आए और निर्मला देवी के गले से दो तोले की सोने की चेन झपट ली। पूजा ने साहस का परिचय देते हुए चेन झपटने वाले युवक की शर्ट को कंधे से पकड़ लिया। इस पर बाइक लडखड़़ा गई। इसके साथ ही पूजा ई-रिक्शा से कूद गई। इसी दौरान युवक ने पूजा को धक्का दिया, जिससे वह सड़क पर गिर गई और चोटिल हो गई। उसके बाद झपटकर मामा-भांजा चौक की तरफ भाग निकले। भागते हुए झपटमार सीसीटीवी में दिख रहे हैं। सिविल लाइन थाना पुलिस ने झपटमारी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS