हरियाणा में कच्छा-बनियान चोर गिरोह का आंतक : नारनौल के बाद अब इस शहर में दिया बड़ी वारदात को अंजाम

हरियाणा में कच्छा-बनियान चोर गिरोह का आंतक : नारनौल के बाद अब इस शहर में दिया बड़ी वारदात को अंजाम
X
चोर गिरोह के सदस्य छत के रास्ते प्रॉपर्टी डीलर के आवास में घुसे और एक कमरे में रखी छह दशक पुरानी अलमारी तोड़कर 50 तोले सोना, 3 किलो चांदी, डायमंड, पन्ना तथा 7 लाख रुपये की नकदी चुराकर फरार हो गए।

हिसार। प्रदेश में कच्छा-बनियान चोर गिरोह ने आंतक मचाया हुआ है। नारनौल के बाद इस गिरोह ने हिसार में इंडस्ट्रियल एरिया में एक प्रॉपर्टी डीलर के आवास पर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर गिरोह के सदस्य छत के रास्ते प्रॉपर्टी डीलर के आवास में घुस गए और एक कमरे में रखी छह दशक पुरानी अलमारी को तोड़कर 50 तोले सोना, 3 किलो चांदी, डायमंड, पन्ना तथा 7 लाख रुपये की नकदी चुराकर फरार हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

करीब एक घंटे तक चोर घर के अंदर रहे और उन्होंने घर का एक-एक कौना खंगाल डाला। वारदात के समय परिवार के सदस्य घर में सोए हो थे और उनकी आंख नहीं खुली। इतना ही नहीं परिवार के सदस्य जिस कमरे में सो रहे थे, उसे भी चोरों ने बाहर से बंद कर दिया। सुबह जब गेस्ट रूम में उन्होंने सामान बिखरा देखा तो चोरी की वारदात का पता चला। घटना का पता चलने पर एएसपी उपासना सहित पुलिस के अन्य अधिकारी व फिंगर प्रिंट्स की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। इस मामले में पुलिस ने सतीश अग्रवाल की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।


Tags

Next Story