फतेहाबाद में बदमाशों का आतंक : घर पर किया पथराव, सो रहे बच्चे की चारपाई में लगाई आग, परिवार ने पंजाब सीएम से मांगी मदद

फतेहाबाद शहर की मातूराम कालोनी में रविवार रात बदमाशों ने जमकर आतंक मचाया। इन बदमाशों ने कालोनी के एक घर में घुसकर पहले जहां जमकर पत्थरबाजी की वहीं बाद में सोये हुए बच्चे की चारपाई मे आग लगा दी। आग लगी देखकर परिजनों ने तुरंत बच्चे को वहां से उठाया और इस बारे डायल 112 पर सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। पत्थरबाजी में सिर में ईंट लगने से मकान मालिकन का दामाद घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इस मामले में पीड़ितों ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर घर के बाहर रास्ता जाम करते हुए धरना शुरू कर दिया। पीड़ितों ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मदद की अपील करते हुए कहा कि यहां का पुलिस प्रशासन उनकी मदद नहीं कर रहा इसलिए पंजाब के सीएम उनकी मदद करें। 3 माह पहले भी इसी परिवार के दूसरे मकान में आगजनी की घटना हुई थी। परिजनों का आरोप है कि बदमाश उनके मकान पर कब्जा करने की नीयत से बार-बार उनके घर पर हमला कर रहे हैं।
मातूराम कालोनी निवासी अमर कौर की बेटी सतनामी कौर ने बताया कि उसकी मां और उसका घर आमने-सामने है। गत दिवस हिसार में विवाहित उसकी बहन और जीजा उनसे मिलने के लिए आए हुए थे और वे रात को उसकी मां अमर कौर के घर ही ठहरे हुए थे। उसने आरोप लगाया कि रविवार रात को 10 से ज्यादा युवक दीवार फांद कर उसकी मां के घर घुस आए और इन युवकों ने घर पर ईंटें बरसानी शुरू कर दी। इस पत्थरबाजी में सिर में ईंट लगने से उसका जीजा गुरदीप घायल हो गया। इसके बाद हमलावरों ने घर के आंगन में सोये बच्चे सौरव की चारपाई में आग लगा दी लेकिन परिजनों ने बच्चे को तुरंत वहां से उठाकर उसकी जान को बचा लिया।
आग लगने से घर में फंसे लोगों को बाहर निकाला
बाद में अमर कौर ने इस बारे डायल 11 पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और आग लगने से घर में फंसे लोगों को बाहर निकाला। परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहे। उक्त हमलावर साथ लगती गली में ही रहते हैं और उसके मकान पर कब्जा करना चाहते हैं और इसी के चलते बार-बार उनके परिवार पर हमला कर रहे हैं। महिला ने उक्त हमलावरों से अपने परिवार की जान को खतरा बताया और पंजाब के सीएम से मदद की गुहार लगाई। इस मामले में थाना शहर फतेहाबाद के एसएचओ ओमप्रकाश चुघ ने कहा कि पुलिस ने महिल के ब्यान दर्ज कर लिए हैं और जांच शुरू कर दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS