रोहतक में बदमाशों का आतंक : रात में दर्जनों गाड़ियों के शीशे तोड़े मकानों पर भी बरसाए पत्थर

रोहतक में बदमाशों का आतंक :  रात में दर्जनों गाड़ियों के शीशे तोड़े मकानों पर भी बरसाए पत्थर
X
तोड़ फोड़ के चलते लोगों को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। मॉडल टाउन पुलिस ने एक युवक को शक के आधार पर हिरासत में लिया है।

हरिभूमि न्यूज़ रोहतक

सुभाष नगर में बदमाशों ने शनिवार की रात को जमकर उत्पात मचाया। घरों के बाहर खड़ी दर्जनों गाड़ियों के शीशे तोड़कर मकानों पर भी पत्थर फेंके गए। जब तक लोग मकानों से बाहर आए आरोपित फरार हो गए। तोड़ फोड़ के चलते लोगों को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। मॉडल टाउन पुलिस ने एक युवक को शक के आधार पर हिरासत में लिया है।

मामले के अनुसार, हरीश चावला समेत अन्य लोगों की गाड़ियां मकान के बाहर खड़ी थी। रात करीब 3 भी किसी व्यक्ति ने कारों के शीशे तोड़ दिए। इसके अलावा कई घरों पर पत्थर भी फेंके गए। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

मॉडल टाउन पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान एक युवक को हिरासत में भी लिया गया है। बार-बार हो रही घटनाओं से कॉलोनी के लोगों में दहशत का माहौल है। इससे पहले स्नेचिंग करने वाले बदमाश भी कॉलोनी के कई लोगों के साथ वारदात को अंजाम दे चुके है। सुंदर जेटली ने बताया कि पार्कों के पास लगी हुई लाइटों को भी तोड़ा गया है। एसपी से सुरक्षा बढ़ाने की सुरक्षा बढ़ाने और गश्त करने की मांग की गई है। जल्द ही स्थानीय लोग एसपी से मुलाकात करेंगे।

Tags

Next Story