कैथल में चोरों का आतंक : एक ही रात में तीन शोरूम, दो दुकानों और इजी-डे के ताले तोड़कर ले गए लाखों का सामान

हरिभूमि न्यूज. कैथल
शुक्रवार रात को चोर शहर की छह दुकानों व शोरूम के ताले चटकाते हुए लाखों रुपये की नकदी व सामान चुराकर ले गए। इनमें तीन शोरूम, दो मेडिकल स्टोर व इजी-डे शामिल हैं। चोरों ने सभी स्थानों पर ताले व शटर तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। तीन शोरूम से करीब डेढ़ लाख की नकदी, 12 लाख के करीब कपड़े व जूते, मेडिकल स्टोरों से 25 हजार के करीब नकदी, फ्रिज, बैटरी-इनर्वटर सहित अन्य सामान चुराया गया है। सुबह के समय आस पास के लोगों ने चोरी की सूचना दी तो सभी दुकान व शोरूम संचालकों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना शहर व सिविल लाइन थाना प्रभारियों ने टीम के साथ दौरा किया। इसके साथ ही फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने भी शोरूम व दुकानों से तथ्य जुटाए।
चोरों ने ढांड रोड स्थित शिव मंदिर के निकट जनता मेडिकोज की दुकान का शटर तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। दिनेश कुमार ने बताया कि चोर दुकान से करीब 20 हजार की नकदी व दवाइयां चुराकर ले गए। इसी प्रकार से दूसरे मामले में अंबाला रोड स्थित कंफोर्ट जोन रेडिमेड कपड़ों के शोरूम संचालक भारत भूषण जैन ने बताया कि रोजाना की तरफ शुक्रवार रात को भी समय अनुसार बंद करके गए थे। सुबह किसी ने सूचना दी की शटर टूटा हुआ है। मौके पर पहुंचे तो शोरूम के अंदर से महंगी जींस, टीशर्ट सहित अन्य गर्म कपड़े चोरी कर ले गए। कुछ दिन पहले ही गर्म कपड़ों का माल आया था। करीब तीन से चार लाख रुपये के कपड़े व 75 हजार की नकदी चोरी कर ले गए। इसी प्रकार से चोरों ने लेविस व पूमा के शोरूम का ताला चटकाते हुए नकदी व महंगे कपड़ों को निशाना बनाया। इसमें करीब चार लाख का नुकसान बताया जा रहा है।
अटूट इंटरप्राइज शोरूम के मैनेजर बलजीत सिंह ने बताया कि रात के समय चोरों ने शोरूम का शटर तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने कैमरों को भी तोड़ दिया तथा डीवीआर भी साथ ले गए। पार्क रोड स्थित धनपत राय बृज लाल एक कपड़ा शोरूम से 35 हजार की नकदी व अन्य रेडिमेड कपड़े चोरी कर ले गए। इसके अलावा खुराना रोड स्थित भारत मेडिकल स्टोर से चोर फ्रिज, बैटरी, इनर्वटर सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। यहां से साढ़े तीन हजार की नकदी भी चुराई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS