ठगों का आतंक : नकली गड्डी देकर महिला की बालियां उतरवा ले गए शातिर

ठगों का आतंक : नकली गड्डी देकर महिला की बालियां उतरवा ले गए शातिर
X
जटवाड़ा मोहल्ला की निवासी छन्नों देवी दोपहर को अपने घर लौट रही थी। जब पुराने बस स्टैंड के पास पहुंची, तो रास्ते में दो व्यक्ति मिले। दोनों नजदीक आए और उससे बातचीत करने लगे। आरोप है कि दोनों ने बातों में उलझाकर उनको कानों के बाली के बदले रुपये देने का लालच दिया।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़ : इलाके में बुजुर्ग महिलाओं के साथ ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब एक और महिला के साथ वारदात हो गई। इस दफा दो शातिर व्यक्ति नोटों की नकली गड्डी का झांसा देकर महिला से कानों की बालियां ठग ले गए। महिला ने घर पर जाकर देखा तो गड्डी में कागज और गत्ते के टुकड़े मिले। महिला ने पुलिस को शिकायत दे दी है। महिला की शिकायत के आधार पर सिटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वारदात छन्नों देवी के साथ हुई है। जटवाड़ा मोहल्ला की निवासी छन्नों देवी दोपहर करीब ढाई बजे परनाला से अपने घर लौट रही थी। जब पुराने बस स्टैंड के पास पहुंची, तो रास्ते में दो व्यक्ति मिले। दोनों नजदीक आए और उससे बातचीत करने लगे। आरोप है कि दोनों ने बातों में उलझाकर उनको कानों के बाली के बदले रुपये देने का लालच दिया। एक गड्डी दिखाई, जो कपड़े से सीली हुई थी। महिला को लगा कि गड्डी नोटों की है। वह झांसे में आ गई और अपने बाले उतार कर दे दिए। जब घर आकर गड्डी खोलकर देखी, तो उसमें कागज व गत्ते के टुकड़े भरे हुए थे।

इसके बाद, उन्होंने परिजनों को बताया फिर पुलिस को शिकायत दी गई। शिकायत के आधार पर सिटी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। शातिरों की पहचान के लिए पुलिस वारदात स्थल के आस-पास सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी। बता दें कि बहादुरगढ़ में इस तरह के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कुछ दिन पहले ही सब्जी मंडी के सामने एक बुजुर्ग महिला तथा सेक्टर-6 की पुलिया पर एक महिला के साथ इसी तरह से वारदात की गई थी। अभी तक हुई तमाम वारदात अनसुलझी हैं। तमाम मामलों में जांच शुरू होती है और फिर कार्रवाई फाइलों में सिमट कर रह जाती है।

वहीं, पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है। जल्द से जल्द आरोपितों की पहचान कर वारदात सुलझाने की कोशिश रहेगी। आमजन भी सतर्क रहें। किसी के लालच व झांसे मेें न आएं।

Tags

Next Story