हरियाणा में TGT अंग्रेजी भर्ती रद्द

हरियाणा सरकार ने टीजीटी अंग्रेजी के 1035 पदों का विज्ञापन वापस ले लिया है। भर्ती रद्द करने को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने एक लेटर जारी किया। वहीं पंचकूला में युवाओं ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय का घेराव कर आयोग और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बता दें कि 2015 में विज्ञापित टीजीटी अंग्रेज़ी के 1035 पदों की भर्ती पिछले 6 साल से लटकी हुई थी। 1035 परिवार पिछले 6 साल से अंतिम परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे थे।
खट्टर-दुष्यंत की नकारा सरकार,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 22, 2021
युवाओं में हाहाकार, रोज़ नया प्रहार!
TGT अंग्रेज़ी के 1035 पदों का विज्ञापन वापस लेकर हरियाणा सरकार का युवा विरोधी चेहरा एक बार फिर बेनक़ाब हो गया है ।
न बेरोज़गारी भत्ता, न रोज़गार,
सत्ता की मलाई खाने वाली सरकार।
'रोज़गार दो' वरना 'दस हज़ार दो'! pic.twitter.com/x0fY5wOgFM
वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी भर्ती को रद्द किए जाने को लेकर ट्वीट कर सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS