फतेहाबाद : 11वीं के छात्र की बेरहमी से हत्या, खून से लथपथ शव छत पर मिला

फतेहाबाद : 11वीं के छात्र की बेरहमी से हत्या, खून से लथपथ शव छत पर मिला
X
रविवार की सुबह आज आशीष घर नहीं गया और उसका फोन बंद होने पर मामा की लड़की ने मकान निर्माण कार्य की जगह पर पहुंची। जहां आशीष जमीन पर खून से लथपथ हालत में मरा हुआ पड़ा था। वहीं फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद (भूना)

गांव नहला में शनिवार की रात को 11वीं कक्षा के विद्यार्थी की अज्ञात लोगों ने बेरहमी से हत्या कर दी। खून से लथपथ हालत में युवक का शव मकान की छत पर मिला है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय आशीष पुत्र दिलीप सिहाग गांव नहरे अपने ननिहाल गांव नहला में मामा के घर करीब पिछले दो साल से रह रहा था। जो 11वीं कक्षा का विद्यार्थी बताया गया है और मामा के नए मकान निर्माण कार्य को देख रहा था। मगर शनिवार की रात को अज्ञात लोगों ने उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। युवक का चेहरा बुरी तरह से छोटे मारकर जख्मी किया हुआ था।

रविवार की सुबह आज आशीष घर नहीं गया और उसका फोन बंद होने पर मामा की लड़की ने मकान निर्माण कार्य की जगह पर पहुंची। जहां आशीष जमीन पर खून से लथपथ हालत में मरा हुआ पड़ा था। जिसको देखकर लड़की ने शोर मचाया और अपने परिजनों को सूचना अवगत किया।

डीएसपी अजायब सिंह व सीन ऑफ क्राइम इंचार्ज डॉ जोगिंदर सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए एसएसओ कपिल कुमार सिहाग व सीआईए फतेहाबाद की टीम घटनाक्रम के हर पहलू की जांच कर रही है।

Tags

Next Story