Panipat : समालखा में अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई

Panipat :  समालखा में अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई
X
पानीपत जिले के समालखा में जिला योजनाकार अधिकारी व उनकी टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट (Duty magistrate) राकेश कादयान के नेतृत्व में लगभग 10 एकड़ में बने अवैध रास्तों को जेसीबी द्वारा उखाड़ा गया। इस दौरान थाना प्रभारी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात रहा। जमीन मालिकों द्वारा इंडस्ट्री के लिए प्लांट काटे गए थे ।

समालखा। समालखा में प्रॉपर्टी डीलरों(Property dealers) द्वारा कई जगह अवैध कॉलोनियां काटी जा रही है। जिनकी विभाग को बार-बार शिकायत(Complaint) मिल रही थी। उसी पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को जिला योजनाकार अधिकारी व उनकी टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट राकेश कादयान के नेतृत्व में समालखा जीटी रोड पर लगभग 10 एकड़ में अवैध रास्तों को जेसीबी मशीन द्वारा उखाडा गया। वही कुछ निर्माणाधीन प्लाटों पर भी पीला पंजा चलाया गया ।

जीटी रोड के किनारे एक व्यक्ति द्वारा लगभग 10 एकड़ में इंडस्ट्रीज के लिए प्लाट काटे गए थे जिनमें कुछ प्लाट मालिकों ने निर्माण भी शुरू करवा दिया था। लेकिन जिला योजनाकार विभाग ने मौके पर जाकर कार्रवाई की और सभी रास्तों को जेसीबी द्वारा तोड़ा गया। वहीं कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी हरविंदर सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात रहा।

जिला योजनाकार अधिकारी ललित कुमार ने बताया कि लोगों को अवैध कॉलोनियां बनाने पर नोटिस दिए गए थे। लेकिन उन्होंने नोटिस को अनदेखा किया। जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई की है वहीं उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में केस भी दर्ज करवाया गया है। अधिकारी ने बताया कि समालखा में कई जगह कॉलोनियां काटी जा रही हैं जिनके खिलाफ विभाग जल्द कार्रवाई करेगा।

Tags

Next Story