सुलह : पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को बुजुर्गों से आशीर्वाद मिलते ही आंदोलनकारियों का धरना खत्म, अब नहीं होगी महिला महापंचायत

हरिभूमि न्यूज:रोहतक
माफी मांगने की मांग को लेकर पिछले पांच दिनों से आंदोलनकारियों द्वारा दिया जा रहा धरना पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को बुजुर्गों से आशीर्वाद मिलते ही खत्म हो गया। अब इस मुद्दे को लेकर आंदोलनकारियों की महिला महापंचायत नहीं होगी। प्रशासन पिछले 24 घंटे से दोनों पक्षों को एक मंच पर लाने की जद्दोजहद में लगा था। अधिकारियों को इसमें सफलता शनिवार रात 1 बजे मिली। इससे पहले दोनों पक्षों की बैठक शनिवार रात 11 बजे शुरू हुई।
आंदोलनकारियों ने एसबीआई के पास ही ठिकाना बना लिया। जिससे आस पास के सभी सरकारी कार्यालयों का कार्य प्रभावित होने लगा। इसी के चलते शनिवार को खजाना अधिकारी ने प्रशासन ने धरना हटवाने की गुहार भी लगाई। आसपास रहने वाले लागों ने भी उपायुक्त से मुलाकात करके आंदोलनकारियों को हटवाने की मांग की। उधर प्रशासन दोनों पक्षों को आमने सामने लाकर पूरे मामले को खत्म करने की कोशिशों में जुटा था।
एसडीएम राकेश कुमार ने एक बार फिर दोनों पक्षों को साथ बैठाया और आंदोलनकारियों ने धरना खत्म करने को ऐलान करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर होने महापंचायत अब नहीं होगी। एसडीएम के साथ दो डीएसपी गोरख पाल और सज्जन कुमार भी मौजूद थे। वे दोनों अधिकारियों को पल-पल की जानकारी दे रहे थे। बैठक खत्म होने के बाद एक बार फिर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने बुजुर्ग महिला आंदोलनकारियों के पांव छुए तो उन्होंने पूर्व मंत्री का माथा चूम लिया। इस तरह माफी मांगने की जिद पर शुरू हुआ धरना आशीर्वाद देने के साथ ही खत्म हो गया।
कमेटी ने क्लीन चिट दे दी : शनिवार देर रात इन प्रयासों में पहली सफलता यह मिली कि दोनों पक्ष कैनाल रेस्ट हाउस में बैठक करने पर राजी हो गए। पहले आंदोलनकारी रेस्ट हाउस पहुंचे और उसके बाद पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर अपने समर्थकों के साथ आए। पूर्व मंत्री ने आते ही यहां मौजूद बुजुर्ग आंदोनकारियों के पांव छूए तो आशीर्वाद लिया तो आंदोलनकारियों ने भी उन्हें हमेशा खुश रहने का आशीर्वाद दे दिया। एसडीएम राकेश कुमार ने सुकून की सांस ली। दोनों तरफ के नौ-नौ लोगों की कमेटी बनाई गई। जिसके समक्ष पूर्व मंत्री ने हिसार में हुई घटना के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि अगर आपको लगता है कि मेरा दोष है तो जो कहो करूं।
किसान बोले-पूर्व मंत्री को माफी मांगनी चाहिए : हिसार में घटना के बाद आंदोलनकारियों का कहना था कि इस मामले में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को माफी मांगनी चाहिए। पूर्व मंत्री ने लगातार दो वीडियो जारी करके घटना पर खेद जता दिया था, लेकिन आंदोलनकारी इस बात पर अड़े थे कि उन्हें मंच पर आकर माफी मांगनी चाहिए। पूर्व मंत्री ने इससे दो टूक इनकार कर दिया। इसके बाद आंदोलनकारियों ने धरना शुरू कर दिया। धरने के चलते प्रशासन भी सख्ते में आ गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS