केंद्रीय बजट में 50 नए एयरपोर्ट की घोषणा से हिसार एयरपोर्ट निर्माण में तेजी की उम्मीद

केंद्रीय बजट में 50 नए एयरपोर्ट की घोषणा से हिसार एयरपोर्ट निर्माण में तेजी की उम्मीद
X
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि केंद्रीय वित्त मंत्री की यह घोषणा पूरे हरियाणा के लिए उम्मीद जगाने वाली है। बजट में 50 नए एयरपोर्ट बनाए जाने की घोषणा और रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने से दिल्ली को तीन तरफ से घेरे हरियाणा जैसे राज्य की बांछें खिली हुई हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हिसार, करनाल और अंबाला 3 शहरों में एयरपोर्ट शुरू करने की योजना पर पहले से ही काम चल रहा है, जिसमें सबसे ज्यादा फायदा हिसार को होगा।

चंडीगढ़ : उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि केंद्रीय बजट में 50 नए एयरपोर्ट की घोषणा ने हिसार के लोगों की उम्मीद को भी पंख लगा दिए हैं। रीजनल कनेक्टिविटी और कार्गो एयरपोर्ट के लिहाज से उत्तर भारत में हिसार को ही पहली प्राथमिकता माना जा रहा है। निर्मला सीतारमन के संसद में 50 नए एयरपोर्ट बनाने की घोषणा से हिसार एयरपोर्ट निर्माण के कार्य में तेजी की उम्मीद जगी है।

इतना ही नहीं, केंद्रीय वित्त मंत्री की यह घोषणा पूरे हरियाणा के लिए उम्मीद जगाने वाली है। बजट में 50 नए एयरपोर्ट बनाए जाने की घोषणा और रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने से दिल्ली को तीन तरफ से घेरे हरियाणा जैसे राज्य की बांछें खिली हुई हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हिसार, करनाल और अंबाला 3 शहरों में एयरपोर्ट शुरू करने की योजना पर पहले से ही काम चल रहा है। केंद्रीय बजट में घोषणा से इन योजनाओं को पंख लगेंगे, जिसमें सबसे पहले और सबसे ज्यादा फायदा हिसार को होगा।

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि रिजनल कनेक्टीविटी स्कीम (RCS) के तहत हरियाणा के विभिन्न शहरों को उत्तरी राज्यों के शहरों के साथ जोड़ा जाएगा। हरियाणा उड्डयन क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और इस कड़ी में कई योजनाओं पर कार्य भी चल रहा है। इधर, एयर इंडिया हरियाणा में उड्डयन के क्षेत्र में 3500 करोड़ रूपए निवेश करके प्रशिक्षण को शुरू करना चाहती है। प्रशिक्षण अकादमी को शुरू करने के लिए राज्य सरकार ने इंजीनियर प्रशिक्षण के लिए गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी (GJU) और हिसार कलस्टर के साथ मिलकर आगे बढ़ने का सुझाव दिया है।

उन्होंने कहा कि सीमूलेटर के तहत पायलट और केबिन-क्रू प्रशिक्षण के लिए सरकार ने पातली-हाजीपुर और एटीएल (ATL) सोहना में अकादमी खोलने का सुझाव भी दिया है, जिसके तहत एक सप्ताह के भीतर एयर इंडिया (Air India) इन स्थानों को एक्सप्लोर करके जानकारी राज्य सरकार को मुहैया करवाएगा। केंद्रीय बजट से पूर्व मंगलवार शाम को दिल्ली के हरियाणा भवन में केंद्र सरकार की संस्था 'परमहंस' एवं 'एयर इंडिया' (Air India) के अधिकारियों के साथ हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की बैठक में भी गुरुग्राम में हेलीपोर्ट स्थापित करने और हिसार एयरपोर्ट निर्माण कार्य जल्द करवाने को लेकर अहम कदम उठाए गए।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (RCS) के तहत आगे बढ़ते हुए हरियाणा लीड कर रहा है और इस दिशा में हिसार, अंबाला और करनाल से देश के उत्तरी राज्यों के शहरों के बीच उड्डयन कनेक्टिविटी करने के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजे गए हैं। इस स्कीम में हरियाणा सहित पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कहा कि इन राज्यों के लिए एयरस्पेस को जोड़ा जाएगा और एक राज्य के शहर से दूसरे राज्यों के शहरों में एयर कनेक्टिविटी स्थापित की जाएगी। इस स्कीम को आगे बढ़ाने के लिए केन्द्र सरकार भी तत्पर है। प्राथमिक तौर पर इस स्कीम के अंतर्गत हिसार से जैसलमेर, हिसार से जयपुर, हिसार से आगरा, अंबाला से वाराणसी, अंबाला से गोरखपुर इत्यादि शहरों को कनेक्ट करने की योजना है।

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के अनुसार हिसार एयरपोर्ट की चारदीवारी का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और आने वाली 31 मार्च तक इसका कार्य पूरा हो जाएगा। इसी प्रकार, हिसार एयरपोर्ट के रन-वे का कार्य भी अगले एक से डेढ़ माह तक पूरा कर लिया जाएगा। इन कार्यों के पूरा होने के बाद उपकरणों की स्थापना और लाइट की स्थापना इत्यादि का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की 50 नए एयरपोर्ट बनाने की योजना से हिसार के लोगों को यह उम्मीद बंधी है कि हिसार एयरपोर्ट का कार्य अब और तेजी से होगा और हिसार के विकास को चार चांद लगेंगे।

Tags

Next Story