सीएम की घोषणा पड़ी फीकी तो विरोध में खड़ी हो गई "महापंचायत"

हरिभूमि न्यूज, महेंद्रगढ़। गांव खुड़ाना में आईएमटी का कार्य जल्द शुरू करने की मांग को लेकर रविवार को पंचायत (jury) हुई। जिसमें क्षेत्र के लोगों ने हिस्सा लिया। पंचायत की अध्यक्षता लीलू सिंह तंवर ने की।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने 24 फरवरी 2019 को खुड़ाना में आईएमटी बनाने की घोषणा की थी। परंतु दो वर्ष बीत जाने के बाद भी वहां पर कार्य शुरू नहीं हुआ। इसको लेकर आज एक पंचायत हुई और उसमें आगे की रणनीति बनाई गई।
उन्होंने कहा कि 22 नंवबर को महापंचायत होगी। जिसमें सभी गांवों के सरपंच, जनप्रतिनिध व गांवों के मुख्य लोगों को बुलवाने कि लिए सहमति (Agreement) बनी। इस महापंचायत में अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने के लिए गांव वाइज रूट बनाए गए है।
ये लोग गांवों में जाकर लोगों को महापंचायत में पहुंचे के लिए कहेंगे। उसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर संतोष पीटीआई, सुंडाराम ट्रस्ट के प्रधान संदीप मालड़ा, सरताज गु्रप के पीआरओ कुलदीप यादव, विनोद पाली, कैलाश पाली, संजय रिवासा, समाजसेवी रामनिवास पाटोदा, राजेंद्र यादव आकोदा, डा. नरेश, मंजीत सिंह आदि मौजूद थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS