अनाजमंडी में किसान के ट्रैक्टर की बैट्री हुई चाेरी, तो सामने आई पुलिस तत्परता की असल तस्वीर

अनाजमंडी में किसान के ट्रैक्टर की बैट्री हुई चाेरी, तो सामने आई पुलिस तत्परता की असल तस्वीर
X
किसान ने 112 नंबर पर कॉल कर दी। इसके बाद पुलिस की जो कार्यशैली देखने को मिली, उससे यह साफ जाहिर हो जाता है कि छोटे क्राइम के मामलों को पुलिस अपराध की श्रेणी में रखना ही पसंद नहीं करती।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

सेवा, सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली पुलिस को एक्टिव बनाने के लिए भले ही सरकारी और हेडक्वार्टर तौर पर कितने ही प्रयास किए जाएं, परंतु कई बार पुलिस की कार्यशैली इन प्रयासों पर एक झटके में पानी फेर देती है। इसका ताजा उदाहरण अनाजमंडी में एक किसान के ट्रैक्टर की बैट्री चोरी होने के बाद उस समय देखने को मिला, किसान ने 112 नंबर पर कॉल कर दी। इसके बाद पुलिस की जो कार्यशैली देखने को मिली, उससे यह साफ जाहिर हो जाता है कि छोटे क्राइम के मामलों को पुलिस अपराध की श्रेणी में रखना ही पसंद नहीं करती।

मंडी में सरसों लेकर निखरी के किसान दयानंद ने सरसों खाली करने के बाद अपना ट्रैक्टर एक तरफ खड़ा कर दिया। शाम के समय जब वह घर जाने लगा, तो ट्रैक्टर की बैट्री गायब मिली। उसने आढ़ती मनोज को बैट्री चोरी होने की जानकारी दी। मनोज ने बताया कि उसने चोरी की सूचना तुरंत 112 नंबर दी, तो उसे यह मामला मॉडल टाउन पुलिस स्टेशन का बताकर वहां फोन करने को कहा। मनोज ने जब मॉडल टाउन थाने में फोन किया, तो उसे बताया गया कि मामला सेक्टर-3 पुलिस चौकी का है। उसे चौकी का नंबर देकर वहां बात करने को कहा गया। मनोज ने बताया कि इसके बाद जब उसने चौकी में फोन किया, तो पुलिस को मौके पर पहुंचने में ही करीब आधे घंटे का समय लग गया।

चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद

सूचना मिलने के बाद चौकी से पुलिसकर्मी अनाज मंडी पहुंच गए। चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद होने के कारण आढ़ती ने पुलिस को फुटेज भी दिखा दी, लेकिन कार्रवाई के नाम पर पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर जांच करना भी गंवारा नहीं समझा। मनोज के अनुसार पुलिसकर्मियों का तर्क था कि यह कोई नशेड़ी या कच्चा चोर है। अगर कभी पकड़ा जाएगा, तो बैट्री बरामद करने के बाद इसकी सूचना दे दी जाएगी। पुलिस ने इस मामले में न तो किसान से कोई शिकायत ली और न ही किसी तरह की कोई एफआईआर दर्ज की।

शिकायत के बिना एफआईआर नहीं

चौकी इंचार्ज अजय कुमार से जब इस संबंध में बात की, तो उन्होंने बताया कि चोरी की कोई शिकायत मिलने की जानकारी उन्हें नहीं है। अगर कोई शिकायत मिलती है, तो कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story