Charkhi Dadri: दोस्त के साथ घूमने गए युवक का कार में मिला शव, हत्या का आरोप

चरखी दादरी। गांव नान्धा निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Death) हो गई। शव घर के सामने खड़ी कार से बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने दोस्त (Friend) के साथ के साथ सुबह बाहर गया था। पुलिस (Police) ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर हत्या (Killing) का मामला दर्ज किया है।
गांव नान्धा निवासी किरण ने बताया कि उसका पति सुनील अपने दोस्त विक्रम के साथ कार में कहीं गया था। दोपहर को जब वापस आए तो उसका पति आगे सीट पर लेटा हुआ था तथा विक्रम कार चला रहा था। विक्रम कार खड़ी करते ही बिना कुछ बताए वहां से निकल गया, आवाज लगाने के बाद भी कुछ नहीं बोला। जब उसने पति सुनील को संभाला तो वह मृत अवस्था में था। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। उसने परिवार के लोगों को सूचना दी तो बाढड़ा स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया।मामले की सूचना बाढड़ा पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवा दिया।
किरण की शिकायत पर इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया गया है। किरण ने बताया कि उसने जब सुनील को संभाला तो शरीर पर काफी चोंट के निशान थे। विक्रम कार खड़ी कर तुरंत वहां से निकल गया जो आवाज देने के बाद भी नहीं आया। किरण ने आरोप लगाया कि आरोपित विक्रम ने उसके पति की हत्या कर शव कार में डालकर घर तक ले आया। अगर विक्रम दोषी नहीं होता तो वह अचानक घर के सामने से भागता नहीं। जांच अधिकारी जोगेंद्र ने बताया कि मृतक की पत्नी ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। जिसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS