Model Sanskriti Schools : हिंदी मीडियम से पढ़ने वाले बच्चों पर पड़ेगा विकास निधि का बोझ

Model Sanskriti Schools : हिंदी मीडियम से पढ़ने वाले बच्चों पर पड़ेगा विकास निधि का बोझ
X
अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि उक्त फंड कितने रुपये प्रति बच्चे के हिसाब से वसूला जाएगा,लेकिन हिंदी माध्यम से पढने वाले बच्चों से इसी सत्र से उक्त फंड की राशि वसूलनी शुरू होगी।

हरिभूमि न्यूज,भिवानी

शिक्षा विभाग ने राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूलों में अंग्रेजी मीडियम से पडऩे वाले विद्यार्थियों के साथ अब हिंदी माध्यम से पढने वाले बच्चों पर फीस का बोझ पड़ने जा रहा है। अब हिंदी माध्यम से पढने वाले बच्चों से विकास निधि फंड के नाम से फीस वसूली जाएगी। हालांकि अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि उक्त फंड कितने रुपये प्रति बच्चे के हिसाब से वसूला जाएगा,लेकिन हिंदी माध्यम से पढने वाले बच्चों से इसी सत्र से उक्त फंड की राशि वसूलनी शुरू होगी। इस बारे में शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी स्कूल मुखियाओं के साथ अधिकारियों को भी सूचित कर दिया है।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने पत्र क्रमांक 18/6-2022 एसीडी(15) भेजकर सभी राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों के मुखियाओं को उक्त आश्य की जानकारी दी है। भेजे गए पत्र के माध्यम से बताया गया कि केवल उन बच्चों को छूट मिलेगी। जिन बच्चों के अभिभावकों की सभी स्रोतों को मिलाकर वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये से ज्यादा न हो। उन विद्यार्थियों को विकास निधि फंड के मासिक अंशदान में पूरी तरह से छूट मिलेगी। बाकी सभी अंग्रेजी मीडियम से पढ़ने वाले विद्यार्थियों की तरह हिंदी माध्यम से पढ़ने वाले बच्चों से विकास निधि फंड के रूप में फीस ली जाएगी।

हिंदी व अंग्रेजी सेक्शन होंगे जारी

पहली बार शिक्षा विभाग ने राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक तथा राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालयों में जिनके नजदीक कोई अन्य राजकीय विद्यालय नहीं है। उन स्कूलों में हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यमों के बच्चों के अनुभाग बनाए जाएंगे। हालांकि हिंदी माध्यम से पढने वाले बच्चे अंग्रेजी मीडियम से पढ़ने वालों से अलग सेक्शन में बैठेंगे। उल्लेखनीय है कि पहली बार शिक्षा विभाग ने राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम के साथ-साथ हिंदी मीडियम के भी सेक्शन बनाए जाएंगे।

Tags

Next Story