पेड़ से टकराई कार, धू-धू कर जली, चालक ने ऐसे बचाई जान

पेड़ से टकराई कार, धू-धू कर जली, चालक ने ऐसे बचाई जान
X
दमकल विभाग की गाड़ी ने जब तक मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया तब तक गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी।

हरिभूमि न्यूज, चरखी दादरी

बीती देर रात कासनी गांव के समीप एक इंडेवर गाड़ी पेड़ से जा टकराई। टक्कर के बाद गाड़ी में अचानक आग लग गई। गाड़ी चालक क्षतिग्रस्त गाड़ी से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकला। दमकल विभाग की गाड़ी ने जब तक मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया तब तक गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी।

दादरी शहर की एमसी कॉलोनी निवासी प्रदीप अपनी एंडेवर गाड़ी से भिवानी जा रहा था। जब वह कासनी रोड पर पहुंचा तो अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर लगने के बाद गाड़ी में आग लग गई। प्रदीप बड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकला। कुछ ही देर में पूरी गाड़ी को आग ने अपने आगोश में ले लिया।

राहगीरों ने दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक गाड़ी आग की भेंट चढ़ चुकी थी। राहगीरों ने प्रदीप को सामान्य अस्पताल पहुंचाया।

Tags

Next Story