मां-बाप के पास सोया था बच्चा, आधी रात के बाद गायब, अपहरण का आरोप लगाकर भिवानी रोड किया जाम

मां-बाप के पास सोया था बच्चा, आधी रात के बाद गायब, अपहरण का आरोप लगाकर भिवानी रोड किया जाम
X
रोहतक जिले के गांव काहनौर में बच्चे के अपहरण (Kidnapping) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रात को पानी देने के बाद 2 घण्टे के अंतराल पर बच्चे का घर से लापता हो जाना किसी वारदात की ओर इशारा है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

रोहतक : गांव काहनौर में बच्चे के अपहरण (Kidnapping) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सनसनीखेज इसलिए कि बच्चा रात को घर पर ही था 12.30 बजे पिता ने उसे पानी भी दिया, लेकिन 2.30 बजे बच्चा मिला ही नहीं। तलाश की गई कहीं नहीं मिला। इसके बाद पुलिस(Police) को अपहरण की शिकायत दी गई। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। रात को पानी देने के बाद 2 घण्टे के अंतराल पर बच्चे का घर से लापता (Missing) हो जाना किसी वारदात की ओर इशारा है। सुबह गांव के लोगों ने भिवानी रोड पर जाम लगा दिया है।

पुलिस को गांव काहनौर के शंकरलाल ने शिकायत दी है कि वो किरयाना की दुकान चलाता है। बुधवार रात को पत्नी नीलम और 4 साल के बेटे दिव्यांश के साथ कमरे में सोया था। शंकर लाल के अनुसार उसकी मां पास वाले कमरे सो रही थी। सब कुछ ठीक था, रात को करीब 12.30 बजे बेटे दिव्यांश ने पानी भी मांगा। शंकर लाल ने उसे पानी भी दिया। इसके बाद वह सो गया।

शिकायत के अनुसार रात को करीब 2.30 बजे शंकर लाल की आंख खुली तो बेटा दिव्यांश अपने बिस्तर पर नहीं था। सभी को जगाया गया और उसकी तलाश की, लेकिन बच्चा नहीं मिला। आरोप है कि रात को किसी ने घर मे घुसकर बच्चे का अपहरण कर लिया। कारण ये भी है कि मेन गेट का ताला अंदर से नहीं लगाया था, केवल कुंडी लगी थी। दरवाजे की कुंडी भी खुली मिली। इसलिए अपहरण की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पुलिस पहुंची। जांच पड़ताल जारी है। सुबह गांव के लोगों ने जाम भी लगा दिया।

Tags

Next Story