टायरों की जांच कर रहा था कंडक्टर, कैंटर ने रौंद डाला, मौत

टायरों की जांच कर रहा था कंडक्टर, कैंटर ने रौंद डाला, मौत
X
पुलिस ने मृतक के भाई गाड़ी के चालक की शिकायत पर कैंटर चालक (Canter driver) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत में यूपी में आजमगढ़ जिले के बसई बदे दासपुर निवासी अवधेश ने बताया कि वह पेशे से गाड़ी चालक है।

हरिभूमि न्यूज. गन्नौर। जीटी रोड पर मोज एंड मस्ती ढाबे के निकट गाड़ी के टायरों की जांच कर रहे कंडक्टर को तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी। जिससे कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना के बाद थाना गन्नौर से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया। पुलिस ने मृतक के भाई गाड़ी के चालक की शिकायत पर कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत में यूपी में आजमगढ़ जिले के बसई बदे दासपुर निवासी अवधेश ने बताया कि वह पेशे से गाड़ी चालक है।

रविवार की सुबह वह अशोक गाड़ी पर अंबाला से माल लोड करके सांपला के लिए आ रहा था। गाड़ी में उसका भाई उमाकांत बतौर कंडक्टर मौजूद था। जब वे गन्नौर पहुंचे तो किसान आंदोलन के चलते रूट डाईवर्जन के कारण वे वापिस पानीपत (Panipat) की तरफ चल पड़े। जब वे गन्नौर जीटी रोड पर मोज एंड मस्ती ढाबे के निकट पहुंचे तो उन्होंने सड़क किनारे अपनी गाड़ी को खड़ी कर दिया और गाड़ी के टायरों की जांच करने लगे।

इसी दौरान एक तेज रफ्तार से आ रहे कैंटर ने उनकी गाड़ी व गाड़ी के बराबर में खड़े उसके भाई उमाकांत को टक्कर मार दी। जिससे उमाकांत गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद कुछ ही दुरी पर कैंटर चालक ने अपना कैंटर रोक लिया।

जब उन्होंने कैंटर चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपनी पहचान बिहार में दरभंगा जिले के गांव बिजलिया निवासी लालबाबु यादव के रूप में दी। इसके बाद मौका पाकर कैंटर चालक घटना स्थल से फरार हो गया। पुलिस ने अवधेश की शिकायत पर कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कैंटर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Tags

Next Story