जींद : ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की शहर से कनेक्टिविटी होगी मजबूत

जींद : ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की शहर से कनेक्टिविटी होगी मजबूत
X
विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि कृषि विपणन बोर्ड द्वारा जींद विधानसभा क्षेत्र के पांच कच्चे रास्तों को पक्का किया जाएगा तथा एक सड़क का जीर्णोद्धार किया जाएगा। उन्होंनेे मुख्यमंत्री मनोहरलाल के समक्ष इन सड़कों को पक्का किए जाने की मांग की थी। उनकी मांग पर नियमों में छूट देते हुए मुख्यमंत्री ने इन सभी सड़कों को पक्का किए जाने की मंजूरी दी है।

हरिभूमि न्यूज:जींद

जींद विधानसभा क्षेत्र के पांच रास्तों को तीन करोड़ की लागत से पक्का किया जाएगा व एक सड़क का जीर्णोद्धार किया जाएगा। स्थानीय निवासी काफी समय से विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा से इन रास्तों को पक्का करवाए जाने की मांग कर रहे थे। विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि कृषि विपणन बोर्ड द्वारा जींद विधानसभा क्षेत्र के पांच कच्चे रास्तों को पक्का किया जाएगा तथा एक सड़क का जीर्णोद्धार किया जाएगा। उन्होंनेे मुख्यमंत्री मनोहरलाल के समक्ष इन सड़कों को पक्का किए जाने की मांग की थी। उनकी मांग पर नियमों में छूट देते हुए मुख्यमंत्री ने इन सभी सड़कों को पक्का किए जाने की मंजूरी दी है।

विधायक ने बताया कि जींद विधानसभा क्षेत्र के गांव रायचंदवाला से दलामवाला सड़क का जीर्णोद्धार 206 लाख रुपये की लागत से होगा वहीं जींद विधानसभा क्षेत्र के गांव अहिरका की प्रमुख मांग अहिरका से असंध रोड कच्चे रास्ते को 26.28 लाख रुपये से पक्का किया जाएगा। जींद विधानसभा क्षेत्र के गांव पिंडारा से बरहा खुर्द कच्चे रास्ते को 63.87 लाख रुपये से पक्का किया जाएगा। जींद के साथ सटे गांव अमरहेड़ी से जींद नरवाना रोड के कच्चे रास्ते को भी 31 लाख से ऊपर की राशि से पक्का किया जाएगा तथा जींद विधानसभा क्षेत्र के गांव लोहचब से ढाठरथ के कच्चे रास्ते को 109.73 लाख रुपये से पक्का किया जाएगा। विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार का मुख्य मकसद सबका साथ सबका विकास है। इसलिए एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ने वाले सभी कच्चे रास्तों को पक्का करके गांव के लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।

विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि चुनाव से पूर्व जो वादे जनता से किए थे, उन वादों को पूरा किया जा रहा है। चाहे शहर हो या गांव सबका विकास हमारी प्राथमिकता है। जल्द ही जींद शहर की सड़कों की भी हालत सुधरेंगें, इसके लिए उनके द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

Tags

Next Story