Jind में महिला थाना के पीछे असलहे के बल पर होंडा सिटी लेकर फरार हो गए बदमाश

Jind में महिला थाना के पीछे असलहे के बल पर होंडा सिटी लेकर फरार हो गए बदमाश
X
सेक्टर 11 निवासी जितेंद्र बीती रात फिलिंग स्टेशन से होंडा सिटी गाड़ी में तेल डलवाकर अपने घर की तरफ लौट रहा था। जब वह महिला थाना के पीछे से गुजर रहा था तो उसी दौरान बाइक सवार चार बदमाशों ने गाड़ी का रास्ता रोक लिया और पिस्तौल के बल पर होंडा सिटी गाड़ी, 12 हजार रुपये की नकदी व मोबाइल फोन लूट लिया।

हरिभूमि न्यूज : जींद

महिला पुलिस थाना(Women Police Station) के पीछे बीती रात बाइक सवार चार बदमाशों ने असलहा के बल पर एक व्यक्ति से होंडा सिटी गाड़ी,12 हजार रुपये की नकदी व मोबाइल फोन लूट लिया। लूटेरे अपनी बाइक छोड़कर गाड़ी लेकर फरार हो गए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात चार युवकों के खिलाफ लूट, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

सेक्टर 11 निवासी जितेंद्र बीती रात फिलिंग स्टेशन से होंडा सिटी गाड़ी में तेल डलवाकर अपने घर की तरफ लौट रहा था। जब वह महिला थाना के पीछे से गुजर रहा था तो उसी दौरान बाइक सवार चार युवकों ने गाड़ी का रास्ता रोक लिया। इससे पूर्व जितेंद्र कुछ समझता युवकों ने पिस्तौल के बल पर उसे काबू कर लिया। युवकों ने जितेंद्र से गाड़ी की चाबी, जेब से 12 हजार रुपये की नकदी, मोबाइल फोन को छीन लिया। जिसके बाद लूटेरे युवक अपने बाइक को छोड़ लूटी गई होंडा सिटी गाड़ी से फरार हो गए। राहगीरों के सहयोग से जितेंद्र ने घटना की सूचना परिजनों तथा पुलिस को दी। पुलिस ने पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी कर तलाशी अभियान चलाया लेकिन लूटेरे युवकों का कोई सुराग नहीं लगा।

सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति फिलिंग स्टेशन से गाड़ी में तेल डलवाकर घर लौट रहा था। बाइक सवार युवकों ने रास्ता रोक कर उससे गाड़ी, नकदी व अन्य सामान लूट लिया। फिलहाल अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Tags

Next Story