सोनीपत शुगर मिल का पेराई सत्र दस नवंबर से होगा शुरू

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
अगर आपने गन्ना उगा रखा हैं, तो यह समाचार आपके लिए बेहद महत्पूर्ण हैं। शहर के कामी सड़क मार्ग स्थित सहकारिता शुगर मिल सोनीपत में गन्ना उत्पादक किसानों के गन्ने की समय रहते पेराई सत्र को शुरू करने जा रहा हैं। आगामी दस नंवबर को मिल प्रबंधन पेराई सत्र को शुरू कर देगा। मिल क्षेत्र में आने वाले गन्ने की बोडिंग का कार्य पूरा हो चुका हैं। वहीं मिल कारखाने का का रिपेरिंग का कार्य भी करीब 99 प्रतिशत पूरा किया जा चुका हैं। गत वर्ष के पेराई सत्र की शुरूआत से करीब छह दिन पहले इस बार पेराई सत्र शुरू होने जा रहा हैं।
बता दें कि वर्ष 2019-20 का पेराई सत्र 16 नंवबर को शुरू हुआ था। पेराई सत्र ज्यादा लंबा चला था। मिल की पेराई क्षमता 16 हजार क्विंटल से बढ़ाकर 22 हजार क्विंटल प्रतिदिन किया गया था। सोनीपत शूगर मिल ने पिछले पेराई सत्र में 32 लाख क्विंटल से अधिक गन्ने की पेराई की थी। परन्तु पेराई सत्र काफी लंबा चला था। मई माह में गर्मी बढने से ब्रेक डाउन की घटनाएं भी बढ़ गई थी। गन्ने की समय पर पेराई हो सके, इसके लिए सोनीपत मिल प्रशासन को अपना कुछ गन्ना गोहाना शूगर मिल में भी ट्रांसफर करना पड़ा था। ऐसे में इस बार समय रहते पूरे गन्ने की पेराई हो सके, इसके लिए पिछले साल की अपेक्षा जल्दी पेराई सत्र की शुरूआत करने का फैसला किया गया हैं।
मिल क्षेत्र में 16 हजार एकड़ भूमि में उगाया गया है गन्ना
जिले में दो शुगर मिल मौजूदा समय में स्थापित हैं। सोनीपत शूगर मिल क्षेत्र के अंतर्गत करीब 185 गांव शामिल हैं। गत वर्ष सोनीपत शूगर मिल क्षेत्र में 14 हजार एकड़ भूमि में गन्ना उगाया था, वहीं इस बार यह आंकड़ा 16 हजार एकड़ भूमि तक पहुंच गया। यही कारण है कि इस बार सोनीपत शूगर मिल ने किसानों के साथ 36 लाख क्विंटल गन्ने की बॉडिंग की हैं। पेराई सत्र की शुरूआत के साथ ही किसानों के पास एसएमएस के माध्यम से गन्ने की पर्ची पहुंचेंगी। ताकि गन्ना उत्पादक समय पर अपनी फसल को लेकर मिल में पहुुंचे सके।
मिल कारखाने की रिपेरिंग व बॉडिंग का कार्य पूरा हो चुका हैं। दस नंवबर को पेराई सत्र की शुरुआत कर दी जायेगी। गन्ना उत्पादकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए कारगर कदम उठाए गए है। ऑनलाइन तरीके से किसानों के पास पर्ची पहुंचाई जाएगी, वहीं शूगर मिल के एप के माध्यम से किसान पेराई सत्र की विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। हर संभव कदम किसानों के लिए उठाएं जा रहे हैं।- जितेंद्र जोश, एमडी शुगर मिल सोनीपत।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS