चक्कर काटने का सिलसिला खत्म, अब ऑनलाइन बनेगी प्रॉपर्टी आईडी

हरिभूमि न्यूज : रोहतक
प्रापर्टी आईडी अब जल्द ऑनलाइन ही बनेगी। इसी के मद्देनजर बुधवार को प्रापर्टी टैक्स से संबंधित रिकार्ड को ऑनलाइन पोर्टल पर ऑनलाइन करवाने व इससे संबंधित प्रशिक्षण के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को चंडीगढ़ भेजा गया। जहां उन्हें उचित दिशा निर्देश के साथ साथ काम कैसे किया जाएगा बताया गया। ऐसे में अब लोगों को प्रापर्टी आईडी बनवाने के लिए नगर निगम के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। ऑनलाइन होने के बाद काम में पारदर्शिता आएगी और साथ ही फाइलें गुम होने का भी सिलसिला खत्म होगा।
बता दें कि पिछले दिनों नगर निगम में प्रापर्टी आईडी से संबंधित कार्य को लेकर खूब हंगामा हुआ था। जिसके बाद संयुक्त आयुक्त ने सभी पेडिंग फाइलों का कार्य दस दिनों में करने का आश्वासन दिया था, जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ था।
ऑनलाइन आईडी के आवेदन होने के बाद सबसे बड़ी राहत होगी कि जो भी दस्तावेज संलग्न करने होंगे उसकी जानकारी पोर्टल पर ही मिलेगी। जिसके बाद जिसने भी आवेदन करना है वह सभी दस्तावेज अपलोड करेगा। अगर कोई आवेदनकर्ता मांगा गया एक भी दस्तावेज जमा नहीं करवाता तो उसका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
ऑनलाइन अपलोड होने के बाद साइट मैप के जरिए देखी जाएगी।। एक सॉफ्टवेयर के जरिए मैप पर ए देखा जाएगा कि वह जगह कमर्शियल है या फिर रैजिडेंशियल। अगर किसी प्रकार का कोई संदेह चैकिंग करने वाले कर्मचारी को होता है तो फिर वह साइट को मैनुअल चैक करने के आदेश देगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS