Admission In ITI : आईटीआई में दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 4 अक्टूबर तक बढ़ाई

Admission In ITI : आईटीआई में दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 4 अक्टूबर तक बढ़ाई
X
अब तक जो विद्यार्थी आवेदन करने से वंचित रह गए थे वे अब आवेदन कर सकेंगे। आंकडों पर नजर दौडाई जाए तो 30 नवंबर तक विभाग के पास कुल करीब 65000 आवेदन आए थे जबकि सीट करीब 80 हजार से अधिक बताई जा रही हैं।


सूरज सहारण. कैथल

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने प्रदेश की आईटीआई में आवेदन के अंतिम दिन 30 सितंबर से बढ़ा 4 अक्टूबर कर दी है। ऐसे में अब तक जो विद्यार्थी आवेदन करने से वंचित रह गए थे वे अब आवेदन कर सकेंगे। आंकडों पर नजर दौडाई जाए तो 30 नवंबर तक विभाग के पास कुल करीब 65000 आवेदन आए थे जबकि सीट करीब 80 हजार से अधिक बताई जा रही हैं। विभागीय जानकारी के अनुसार 30 सितंबर दोपहर तक करीब 64514 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 52172 विद्यार्थी आरक्षित श्रेणी से तथा 10377 महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि जिले में 9 राजकीय तथा 10 प्राइवेट आईटीआई चलाए जा रहे हैं। इनमें से सर्वाधिक सीट व दाखिले कैथल के आईटीआई में होते हैं। राजकीय आईटीआई कैथल में 30 नवंबर को दोपहर तक 9020 तथा महिला आईटीआई कैथल में 710 आवेदन आए हैं।

महिलाएं करें नि:शुल्क आवेदन

प्रदेश में राजकीय आईटीआई में दाखिला लेने के लिए महिलाओं की कोई भी आवेदन फीस नहीं रखी गई है। इसके साथ ही 22 विशेष इंजीनियरिंग कोर्सों में दाखिला लेने पर 500 रुपए प्रतिमाह स्टाइफंड भी दिया जाएगा। इसके साथ ही महिला अभ्यर्थियों को 1000 रुपए टूल किट के लिए भी दिए जाते हैं तथा प्रशिक्षण से संबंधित सभी प्रकार का रा-मैटीरियल भी मुहैया करवाया जाता है। सभी कोर्सों में महिलाओं व युवतियों के लिए सीट आरक्षित की गई हैं।

प्राइवेट प्रतिष्ठानों में दिलाया जाएगा प्रशिक्षण

राजकीय आईटीआई कैथल और महिला कैथल ने पांच कोर्सों का डयूल सिस्टम आफ ट्रेनिंग करवाया गया है। इसके तहत इन कोर्सों में दाखिला लेने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों में प्रैक्टिकल करवाई जाएगी ताकि कोर्स पूरा करने पर विद्यार्थियों को आसानी से नौकरी हासिल हो सके।

आईटीआई जिला कैथल के नोडल अधिकारी सतीश मच्छाल ने बताया कि विभाग ने दाखिला लेने के लिए आवेदन से वंचित रहे विद्यार्थियों के लिए आवेदन की तिथि 4 अक्टूबर तक बढा दी है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे समय रहते आवेदन करें ताकि उन्हें आसानी से दाखिला मिल सके।

Tags

Next Story