महम की ऐतिहासिक बावड़ी के कुएं में मिला शव, सुबह घर से घूमने के लिए गया था अधेड़

महम की ऐतिहासिक बावड़ी के कुएं में मिला शव, सुबह घर से घूमने के लिए गया था अधेड़
X
बताया जा रहा है कि रमेश काफी दिनों से बीमारी से भी परेशान चल रहा था। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि रमेश ने कुएं में कूदकर आत्महत्या की है या फिर किसी ने उसकी हत्या की है।

हरिभूमि न्यूज : महम

बावड़ी के कुएं में मंगलवार को अधेड़ का शव (Dead Body) मिलने से सनसनी फैल गई। जांच के बाद पुलिस आत्महत्या (Suicide) मानकर चल रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि बावड़ी के अंदर कुएं में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। पता चलने पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक की पहचान 52 वर्षीय रमेश निवासी महम के रूप में हुई।

जानकारी मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि रमेश रोजाना सुबह के समय वहां पर घूमने के लिए आता था। काफी देर तक भी वह वापस नहीं लौटा तो वह भी उसकी तलाश कर रहे थे। बताया जा रहा है कि रमेश काफी दिनों से बीमारी से भी परेशान चल रहा था। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि रमेश ने कुएं में कूदकर आत्महत्या की है या फिर किसी ने उसकी हत्या की है। हालांकि परिवार के सदस्यों का कहना है कि रमेश आत्महत्या नहीं कर सकता। आरोप है कि उसे किसी ने कुएं में धक्का दिया है। रमेश प्रोपर्टी का भी काम करता था।

महम थाना प्रभारी कुलबीर सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। गौरतलब है कि महम बावड़ी में पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। किसी ने वहां पर जाकर कुएं में कूदकर आत्महत्या की तो किसी की वहां पर ले जाकर हत्या की गई। इसीलिए महम की बावड़ी काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई है।

Tags

Next Story