हिसार : पुलिस चौकी के पीछे मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

हिसार : पुलिस चौकी के पीछे मिला युवक का शव,  परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
X
विसरा जांच के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात पर हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर चांदनी शुरू कर दी है।

हिसार : नई सब्जी मंडी पुलिस चौकी के पीछे एक युवक का शव मिला है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है मृतक की पहचान 22 वर्षीय राकेश निवासी 12 क्वार्टर के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि राकेश की हत्या की गई है। शव का नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम किया गया और विसरा जांच के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात पर हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर चांदनी शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में राकेश के पिता किशन ने बताया कि राकेश पिकअप गाड़ी चलाता है रात को वह घर से निकला था रात 10:30 बजे के बाद से उसे कोई बातचीत नहीं हो पा रही थी। पिता के अनुसार करीब 1:00 बजे राकेश की मां के मोबाइल नंबर पर फोन आया कि राकेश और उसकी बाइक पुलिस चौकी के पीछे पड़ी हुई है। इस पर वे तुरंत मौके पर पहुंचे और राकेश को उठाकर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता ने शक जताया कि अज्ञात लोगों ने उसके बेटे की हत्या की है और वे उसे बाइक समेत वही छोड़कर फरार हो गए।

Tags

Next Story