पानीपत : युवक की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका

पानीपत : युवक की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका
X
समालखा(Samalkha) में हल्दाना बॉर्डर के पास बुधवार को जीटी रोड किनारे झाडि़यों में शव मिलने की सूचना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है।

समालखा (Samalkha) में हल्दाना बॉर्डर के पास बुधवार को जीटी रोड किनारे झाड़ियों में लगभग 30 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला, शव को देखकर हत्या (Killing) की आशंका जताई जा रही है। शव की सूचना मिलते ही समालखा थाना पुलिस व एएसपी पूजा वशिष्ठ ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया।

वहीं घटनास्थल पर एफएसएल की टीम ने भी पहुंचकर नमूने एकत्रित किए। शव मिलने की सूचना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वही एसएचओ हरविंदर सिंह ने बताया कि जीटी रोड किनारे गांव हल्दाना के रकबे में झांडियों में तीस वर्षीय युवक का शव मिला है, वहीं मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल भिजवाया गया है, मृतक युवक की मौत के सही कारण जानेके लिए शव का फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर इस केस में आगे की कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल युवक का शव मिला ब्लाइंड मामला है, पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है, शव की पहचान होने के बाद ही इस केस की जांच आगे बढ पाएगी।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले समालखा के क्षेत्र के अलग-अलग एरिया में 3 महिलाओं के शव मिले थे। जिनकी शिनाख्त के लिए पुलिस के पसीने छूट चुके थे। यही नहीं शिनाख्त के लिए पुलिस ने बकायदा इनाम तक रखा था। एसपी मनीषा चौधरी ने सभी घटनास्थल का निरीक्षण किया इसके बाद एसआईटी तक का गठन किया गया था। हालांकि एसआईटी को इसमें कामयाबी मिली और उन्होंने जल्द ही 3 महिलाओं की हत्या कर शव फेंकने वाले आरोपी को ढूंढ निकाला जिसमें पता चला कि आरोपी ने अपनी पत्नी, साली व सास को मौत के घाट उतारा था।

Tags

Next Story