वैक्सीन की खरीद कर सभी राज्यों को मुफ्त में देने का फैसला ऐतिहासिक : अनिल विज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत सरकार द्वारा देश मे वैक्सीन को खरीद कर सभी राज्य सरकारों को मुफ्त देने की घोषणा पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने देश के पीएम नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए ट्वीट किया कि "मोदी जी ने परिवार का मुखिया होने के नाते सारे देश को कोरोना से मुक्ति दिलवाने के लिए वैक्सीनेशन का सारा दायित्व अपने ऊपर ले लिया है। विज ने कहा कि -पीएम का अतुलनीय कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने परिवार का मुखिया होने के नाते सारे देश को करोना से मुक्ति दिलवाने के लिए वैक्सीनेशन का सारा दायित्व अपने ऊपर ले लिया है । अतुलनीय हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) June 7, 2021
प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून से देश के हर राज्य में 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों के लिए भारत सरकार द्वारा राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया करवाने की घोषणा की है। विज ने कहा कि मोदी देश के सच्चे नायक हैं। उन्होंने अलग-अलग मौकों पर देश हित मे कई ऐतिहासिक फैसले किए हैं। विज ने कहा कि हर घड़ी पर हमेशा उन्होंने आगे बढ़ कर देश को रास्ता दिखाया है।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने प्रदेश और देश की जनता से अपील की कि कोरोना की महामारी मे डट कर लड़ने और उससे जीतने के लिए एकमात्र तरीका वैक्सिनेशन है। उन्होंने कहा कि देश के लोगों को बेहतर सुविधाएं देने और कोविड-19 चुनौती से बचाने के लिए केंद्र व राज्य की सरकार निरंतर प्रयास कर रही हैं और प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले से देश के सभी राज्यों मे वैक्सिनेशन को भी गति मिलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS