कुत्ते ने जान देकर चुकाई वफादारी की कीमत, भैंस मालिक ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

कुत्ते ने जान देकर चुकाई वफादारी की कीमत, भैंस मालिक ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
X
शुक्रवार शाम के समय छव्वा निवासी सोमवीर अपने पिटबुल को घुमाने के लिए ले जा रहा था। रास्ते से गुजरते समय वहां बंधी दीपक की भैंस ने सोमवीर को सींग मार दिया। भैंस के सींग मारते ही मालिक का बचाव करते हुए कुत्ते ने भैंस की पूंछ पकड़ ली।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी : कुत्ते को सबसे वफादार जानवर माना जाता है। इसी तरह की वफादारी दिखाते हुए एक कुत्ते ने अपनी जान गंवा दी। कुत्ते का कसूर इतना था कि वह मालिक पर भैंस के हमले को सहन नहीं कर पाया। उसने मालिक पर हमला करते ही भैंस की पूंछ पकड़ ली। भैंस की पूछ पकड़ने के बाद दो लोगों ने पिटबुल को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मालिक की शिकायत पर थाना कोसली पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी। कुत्ते के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे जमीन में दबा दिया गया।

शुक्रवार शाम के समय छव्वा निवासी सोमवीर अपने पिटबुल को घुमाने के लिए ले जा रहा था। रास्ते से गुजरते समय वहां बंधी दीपक की भैंस ने सोमवीर को सींग मार दिया। भैंस के सींग मारते ही मालिक का बचाव करते हुए कुत्ते ने भैंस की पूंछ पकड़ ली।

इसी दौरान दीपक की पत्नी वहां आ गई। उसने कुत्ते पर डंडे से वार किया, तो कुत्ते ने भैंस की पूंछ छोड़ दी। इसी दौरान शिवलाल लाठी लेकर वहां आ गया। उसने सोमवीर के कुत्ते पर लाठियों के वार शुरू कर दिए। आरोप है कि शिवलाल तब तक कुत्ते को पीटता रहा, जब तक की कुत्ते की जान नहीं चली गई। आरोप है कि कुत्ते की मौत की शिकायत करने पर सोमवीर और उसके पिता अनिल को जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने सोमवीर की शिकायत पर कुत्ते का पोस्टमार्टम करवाने के बाद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया।

Tags

Next Story