चालक ही फ्लिपकार्ट कंपनी का लाखों रुपये का सामान लेकर फरार

चालक ही फ्लिपकार्ट कंपनी का लाखों रुपये का सामान लेकर फरार
X
घटना का उस समय पता चला जब गांव चूहडपुर के निकट खड़ी गाड़ी को संभालने के लिए कोई नहीं पहुंचा। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। नम्बरों के आधार पर पुलिस ने गाड़ी मालिक को तलाशा और जानकारी जुटाई।

हरिभूमि न्यूज : जींद

गांव चूहडपुर के निकट गाड़ी चालक फ्लिपकार्ट (Flipkart) कंपनी का लाखों रुपये कीमत का सामान लेकर फरार हो गया। अलेवा थाना पुलिस (Police) ने गाड़ी मालिक की शिकायत (Complaint) पर चालक के खिलाफ चोरी तथा अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

गुरुग्राम निवासी कर्णसिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत दिवस उसकी स्वराज मजदा गाड़ी में गुरुग्राम से फ्लिपकार्ट कंपनी का सामान कैथल के लिए लोढ हुआ था। जिसमे लोगों द्वारा ऑन लाइन बुक किया गया सामान था। गाड़ी में सिकंदराराव यूपी निवासी सचिन चालक था। जो जींद में कंपनी सामान की डिलीवरी देकर कैथल जा रहा था। उसने गांव चूहडपुर के निकट गाड़ी से लाखों रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया और गाड़ी को छोड़ फरार हो गया।

चोरी हुए सामान की कीमत लगभग साढ़े चार लाख रुपये बताई गई। घटना का उस समय पता चला जब गांव चूहडपुर के निकट खड़े स्वराज मजदा को संभालने के लिए कोई नहीं पहुंचा। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। नम्बरों के आधार पर पुलिस ने गाड़ी मालिक को तलाशा और जानकारी जुटाई। गाड़ी मालिक ने जब चालक सचिन के फोन पर संपर्क साधा तो वह भी स्विच आफ मिला। कर्णसिंह ने आरोप लगाया कि उसकी गाड़ी का चालक सचिन कंपनी के कीमती सामान को चोरी कर ले गया है। अलेवा थाना पुलिस ने कर्णसिंह की शिकायत पर चालक सचिन के खिलाफ चोरी तथा अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अलेवा थाना के जांच अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि गाड़ी मालिक ने चालक पर लाखों रुपये कीमत का सामान चोरी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। जिसके आधार पर गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story