सनकी युवक ने पूरे परिवार पर चढ़ा दी गाड़ी, महिला समेत दो की मौत, तीन लोग घायल

सनकी युवक ने पूरे परिवार पर चढ़ा दी गाड़ी, महिला समेत दो की मौत, तीन लोग घायल
X
मृतकों की पहचान राजरानी और सुभाष के रूप में हुई है। वहीं घटना के बाद आराेपी फरार है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी और डीएसपी समेत भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है।

हरिभूमि न्यूज : नीलोखेड़ी ( करनाल )

नीलोखेड़ी स्थित हैफेड कालोनी में एक युवक ने रंजिशन पांच लोगों पर गाडी चढ़ा दी जिसमें महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के बाद युवक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद महिला एएसपी हिमाद्री कौशिक ने मौके पर पहुंचकर जांच की। एसपी ने इस मामले को लेकर पांच टीमों का गठन किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि जिस युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है वह यहां से बहुत तेज गाड़ी निकालकर जाता है। गली में बच्चे भी रहते हैं। कई बार इस युवक को समझाया गया है कि वह आराम से गाड़ी चलाया करे लेकिन वह नहीं माना। हर बार वह तेज रफ्तार से ही यहां से निकलता था। परिजनों ने आरोप लगाया कि युवक ने जानबूझ कर इस वारदात को अंजाम दिया है। नीलोखेड़ी की हैफेड कॉलोनी की रहने वाली रितू ने बताया कि उनके घर में परसों शादी थी। कल उनके घर में रिस्पेशन का कार्यक्रम था। सुबह के समय घर के बाहर खड़े होकर परिवार के सदस्य बातचीत कर रहे थे। इस दौरान वह युवक एंडेवर गाड़ी चलाते हुए आया और घर के सामने रैंप पर खड़े सदस्यों के ऊपर चढ़ा दी। टक्कर लगने से सभी नीचे गिर गए और चाची राजी के ऊपर की मौके पर ही मौत हो जबकि उनके परिवार के चार अन्य सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। एक घायल व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अब तीन लोगों का ईलाज अस्पताल में चल रहा है। परिजनों ने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

इस संबंध में एएसपी हिमाद्री ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसएचओ संदीप ने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ थाना बुटाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया है जो आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags

Next Story