डीएलएड जुलाई 2022 की बाह्य व आंतरिक प्रायोगिक परीक्षाएं 6 से 13 अगस्त तक संचालित होगी

डीएलएड जुलाई 2022 की बाह्य व आंतरिक प्रायोगिक परीक्षाएं 6 से 13 अगस्त तक संचालित होगी
X
डीएलएड (नियमित/रि-अपीयर) परीक्षा जुलाई-2022 के छात्र-अध्यापकों के बाह्य व आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन के अंक सभी संस्थानों द्वारा ऑनलाईन भरने के लिए बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर विजिट करना होगा।

हरिभूमि न्यूज.भिवानी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जा रही डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष नियमित,अपीयर परीक्षा जुलाई से संबंधित छात्र.अध्यापकों के बाह्य व आंतरिक प्रायोगिक परीक्षा के मूल्यांकन के अंक सभी संस्थानों से ऑनलाईन भरवाने हेतु 06 से 13 अगस्त तक तिथियां निर्धारित की गई है।

इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि डीएलएड नियमित, अपीयर परीक्षा जुलाई के छात्र.अध्यापकों के बाह्य व आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन के अंक सभी संस्थानों द्वारा ऑनलाईन 06 से 13 अगस्त तक भरे जाने हैं। सभी संस्थाएं प्रथम वर्ष 2019, 2020, 2021 नियमित,अपीयर एवं द्वितीय वर्ष 2019, 2020 नियमितध्रि, अपीयरद्ध के छात्र.अध्यापकों के बाह्य व आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन अंक भरने हेतु बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करेंं। उन्होंने आगे बताया कि बोर्ड कार्यालय द्वारा नियुक्त बाह्य प्रायोगिक परीक्षकों के माध्यम से सम्बन्धित शिक्षण संस्थानों में डीएलएड की बाह्य परीक्षाएं संचालित करवाई जाएगी। आंतरिक प्रायोगिक परीक्षाओं के निरीक्षण कार्य हेतु ऑबजर्वर की नियुक्ति बोर्ड द्वारा की जाएगी।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सभी संस्थाएं डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष ;नियमितध्रि, अपीयरद्ध के छात्र अध्यापकों की बाह्य व आन्तरिक प्रायोगिक परीक्षाएं निर्धारति शैड्यूल में संचालित करवाएं व ऑनलााईन अंक भरनेए ड्यूटी चार्टए निर्देश.पत्र व प्रोग्राम चार्ट हेतु बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट पर विजिट करें। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों के मुखिया बाह्य व आन्तिरिक प्रायोगिक परीक्षा निर्धारित तिथियों में सम्पन्न करवाते हुए आंतरिक व बाह्य परीक्षकों द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित अंक सूचि व हस्ताक्षर चार्ट रुप फोटो सहित बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे।

Tags

Next Story