ऑनर किलिंग : Love Marriages से नाराज लड़की के परिजनों ने दोनों को उतारा मौत के घाट

ऑनर किलिंग :  Love Marriages से नाराज लड़की के परिजनों ने दोनों को उतारा मौत के घाट
X
सोनीपत के गुहणा गांव के रहने वाले युवक और युवती एक ही परिवार के रहने वाले थे। दोनों ने घर से भागकर लव मैरिज कर ली जिसके बाद लड़की के परिजनों ने दोनों को ढूंढकर मौत के घाट उतार दिया और दोनों को नहर में फेंक दिया।

सोनीपत। जिले के गुहणा गांव में दिल दहलाने वाला ऑनर किलिंग (Honour killing) का मामला सामने है। एक ही गांव के रहने वाले युवक- युवती ने घर से भागकर लव मैरिज कर ली जिसके बाद लड़की के परिजनों ने दोनों को ढूंढकर मौत के घाट उतार दिया और दोनों को नहर में फेंक दिया। पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों के शवों को बरामद कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सोनीपत के गुहणा गांव के रहने वाले युवक और युवती दो एक ही परिवार के रहने वाले थे और रिश्ते में भाई- बहन लगते थे लेकिन दोनों का प्यार इस तरह परवान चढ़ा कि दोनों में 10 अगस्त को घर से भागकर मन्दिर में शादी कर ली। लड़के की मां ने बताया कि लड़की के परिजनों ने उनके घर आकर कहा कि दोनों की हत्या कर शवों को नहर में फेंक दिया गया है। जिसके बाद से ही वो पुलिस थाने के चक्कर लगा रही थी लेकिन अब पुलिस ने मामला दर्ज किया है लेकिन अभी तक दोनों के शव बरामद नहीं कर पाई है ।

डीएसपी राव वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हमे मुखबिर से सूचना मिली थी इसी महीने की 10 तारीख को ही एक लड़का व लड़की जो एक ही परिवार के थे और रिश्ते में भाई- बहन लगते है जो कि गुहणा गांव के रहने वाले हैं दोनों घर से चले गए। इसके बाद घर वाले वहां गए और वहां से लेकर आये और रिठाल के पास इनको मार दिया। किसी चीज में बंद कर के नहर में डाल दिया है। अभी दोनों की तलाश जारी है गोताखोर भी आ गए है और इनकी तलाश की जाएगी। मुखबिर ने बताया कि इन दोनों ने शादी कर रखी है और जैसे ही शव मिलते है कार्रवाई की जाएगी, अभी 302 व मर्डर का मामला दर्ज किया है।

यह पहला मामला नहीं है जब हरियाणा में प्रेम विवाह के खिलाफ जाकर ऑनर किलिंग की गई हो इससे पहले भी कई बार ऐसी हत्याएं हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में होती रही हैं।

Tags

Next Story