नई पहल : घर पर कूड़े की छंटनी करने वाले परिवार को मिलेगा सम्मान, मेरा घर स्वच्छ घर का स्टीकर भी लगेगा

नई पहल :  घर पर कूड़े की छंटनी करने वाले परिवार को मिलेगा सम्मान, मेरा घर स्वच्छ घर का स्टीकर भी लगेगा
X
अंबाला छावनी में स्वच्छ भारत मिशन की कोऑर्डिनेटर रितु शर्मा ने बताया कि छावनी में लगभग 43473 घर हैं। इन घरों का उनकी टीम सर्वे कर यह पता लगाएगी की कौनसा परिवार सूखे व गीले कूड़े को अलग-अलग कर सफाई कर्मचारी को दे रहा है।

हरिभूमि न्यूज : अंबाला

गीला व सूखा कूड़े की छंटनी करने वाले परिवारों को सम्मानित करने के साथ अब नगर परिषद उनके घरों के सामने मेरा घर स्वच्छ घर का स्टीकर भी लगाएगी। इसका मकसद दूसरे परिवारों को भी कूड़े की छंटनी के लिए प्रोत्साहित करना है। ऐसे परिवारों के नाम पहले ही नप की ओर से सार्वजनिक किए जा रहे हैं।

अंबाला छावनी में स्वच्छ भारत मिशन की कोऑर्डिनेटर रितु शर्मा ने बताया कि छावनी में लगभग 43473 घर हैं। इन घरों का उनकी टीम सर्वे कर यह पता लगाएगी की कौनसा परिवार सूखे व गीले कूड़े को अलग-अलग कर सफाई कर्मचारी को दे रहा है। ऐसे में जो परिवार गीला व सूखा कूड़ा अलग कर कूड़ा सफाई कर्मचारियों को दे रहा है तो उसके चिह्नित किया जाएगा। साथ ही घर पर ही गीले कचरे से खाद बनाने वाले परिवारों को भी सूचीबद्ध किया जाएगा। उन्होंने बताया नगर परिषद की 15 टीमें इस कार्य में जुट चुकी हैं। 300 सक्षम युवाओं को इस सर्वे के लिए लगाया गया है। जल्द ही सर्वेक्षण में खरे उतरने वाले घरों के आगे मेरा घर स्वच्छ घर का स्टीकर लगाया जाएगा। ऐसे परिवारों को नगर परिषद द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। छावनी को स्वच्छ एवं सुंदर रखने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए पहले ही सभी रिहायशी कोलोनियों में लोगों को जागरुक किया जा चुका है। नप अधिकारियों की मानें तो उनके प्रोत्साहन का असर दिख रहा है। काफी लोग कूड़े की छंटनी कर उसे सफाई कर्मचारियों को देते हैं। ऐसे परिवारों की संख्या भी बेहद है जोकि किचन गार्डन व दूसरे मकसद से घर पर ही गीलू कचरे से खाद बना रहे हैं।

निगम की पांच शाखाओं में ड्यूटी टाइम बदला

कोरोना की तेज होती रफ्तार की वजह से अब नगर निगम ने विभिन्न शाखाओं के कामकाज का समय बदला गया है। इससे निगम में लोगों की भीड़ कम करने की कसरत की जा रही है। कमश्निर की ओर से जारी आदेशों में कहा गया कि सीएफसी ब्रांच सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खुलेगी। सेनिटेशन ब्रांच, डेयरी व डिस्पैच, बिल्डिंग ब्रांच, रिकॉर्ड ब्रांच का समय सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रहेगा। रेंट ब्रांच, टैक्स ब्रांच, मैरिज ब्रांच, एनयूएलएम ब्रांच सुबह साढ़े 9 बजे से लेकर साढ़े 5 बजे तक खुलेंगी। इसी प्रकार इस्टेबलिशमेंट ब्रांच, लाइट ब्रांच, अकाउंट ब्रांच, ऑडिट ब्रांच, आईटी का कार्य 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक होगा।

Tags

Next Story