सरपंच का चुनाव लड़ने की थी तैयारी : खेत में खाद डालने गए किसान की तेजधार हथियार से दस वार करके हत्या

सरपंच का चुनाव लड़ने की थी तैयारी : खेत में खाद डालने गए किसान की तेजधार हथियार से दस वार करके हत्या
X
मृतक के भाई का आरोप है कि कुछ लोग उसके भाई को सरपंच पद का चुनाव लड़ने से रोक रहे थे। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

गांव गढ़ी ब्राह्मणान के खेत में खाद डालने गए किसान की तेजधार हथियार से दस वार कर हत्या कर दी गई। किसान सरपंच पद का चुनाव लड़ने की तैयारी में था। जब उसका भाई खेत में उसके पास पहुंचा तो वह लहुलूहान हालत में मिला। मृतक के भाई का आरोप है कि कुछ लोग उसके भाई को सरपंच पद का चुनाव लड़ने से रोक रहे थे। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव महलाना निवासी रवींद्र (45) ने गांव गढ़ी ब्राह्मणान के पास जमीन ले रखी है। वह बुधवार को अपने भाई सुरेंद्र के साथ खेत में गया था। सुरेंद्र उससे करीब छह एकड़ दूर दूसरे खेत में सिंचाई करने गया था। रवींद्र आगे खेत में जाकर खाद डालने लगा। बाद में सुरेंद्र जब अपने भाई रवींद्र के पास पहुंचा तो वह कच्चे रास्ते पर लहुलूहान हालत में पड़ा मिला। उसके भाई के पेट व सीने के पास तेजधार हथियार के करीब आठ-दस निशान थे। वह अपने भाई को उठाकर तुरंत अस्पताल ले गया। जहां उसके भाई को मृत घोषित कर दिया। उसने मामले से पुलिस को अवगत कराया। देर रात पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसका भाई गांव में सरपंच पद का चुनाव लड़ना चाहता था। गांव के कुछ लोग उसके भाई को मना कर रहे थे। उसके भाई की छवि काफी बेहतर थी। जिससे उसके जीतने की काफी उम्मीद थी। इसे उसके भाई ने चुनाव लड़ने से मना कर रहे लोगों से जान का खतरा भी बताया था। उसी रंजिश में उसके भाई की हत्या किए जाने का शक है। जिस पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने वीरवार दोपहर को शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

केबल का काम भी करता था रवींद्र

परिजनों ने बताया कि रवींद्र काफी मेहनती था। उसने गढ़ी ब्राह्मणान के पास जमीन लेकर उस पर खेती करनी शुरू की थी। इसके साथ वह गांव बागडू में केबल का काम भी करता था। वह फिलहाल गांव से सरपंच का चुनाव लड़ने की तैयारी में था।


Tags

Next Story