15 साल की किशोरी को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया चार बच्चों का बाप

15 साल की किशोरी को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया चार बच्चों का बाप
X
शिकायत मिलने के बाद सेक्टर-3 पुलिस चौकी ने किशोरी को बरामद कर आरोपित के खिलाफ धारा 363 व 366ए के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

मॉडल टाउन थाना क्षेत्र में चार बच्चों का पिता 15 साल की किशोरी को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया। शिकायत मिलने के बाद सेक्टर-3 पुलिस चौकी ने किशोरी को बरामद कर आरोपित के खिलाफ धारा 363 व 366ए के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार चार बच्चों के पिता अलवर राजस्थान के पंजाबी मोहल्ला गोविंदगढ़ निवासी 28 वर्षीय दलजीत उर्फ बोगा रेवाड़ी में होटल पर काम करता है। 31 दिसंबर की रात वह 15 वर्षीय किशोरी को शादी का देकर बहाल-फुसलाकर अपने साथ ले गया। किशोरी की मां ने तीन दिसंबर को सेक्टर-3 चौकी पुलिस में शिकायत की तथा मामला दर्ज कर जांच के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर उसके परिजनों के हवाले कर दिया। सेक्टर-3 चौकी प्रभारी अजय ने मामले की पुष्टि की।

Tags

Next Story