Haryana में धूमधाम से मनाया गया करवा चौथ का पर्व, चांद का दीदार कर उपवास खोला

Haryana में धूमधाम से मनाया गया करवा चौथ का पर्व, चांद का दीदार कर उपवास खोला
X
सोलह श्रृंगार कर सुहागिनों ने करवा चौथ के व्रत पर बुधवार को एक दूसरे को खूब रिझाया। इससे पहले दिन भर सुहागिनों में एक दूसरे से अच्छी दिखने की होड़ लगी रही।

सजना है मुझे सजना के लिए...गीत की पंक्तियां करवा चौथ पर खूब चरितार्थ हुई। सोलह श्रृंगार कर सुहागिनों ने करवा चौथ के व्रत पर बुधवार को एक दूसरे को खूब रिझाया। शाम होते ही सुहागिनों ने चांद का दीदार कर अपने पतियों के दर्शन कर उपवास खोला। इससे पहले दिन भर सुहागिनों में एक दूसरे से अच्छी दिखने की होड़ लगी रही।

करवा चौथ के अवसर पर बुधवार के दिन ब्यूटी पार्लरों पर खासी भीड़ जुटी रही तथा महिलाओं को अपना मेकअप करवाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। कहते हैं कि करवाचौथ, सुहागिनों के लिए सबसे खास दिन है। इस दिन महिलाएं अपने को औरों से अलग दिखाने के लिए खास मेहनत करती हैं। महिलाओं में इस बात को लेकर होड़ रहती है कि दूसरे से अच्छा कैसे दिखा जाए चाहे इसके लिए कितना भी खर्च क्यों न करना पड़े।


महिलाओं में यदि नवविवाहितों की बात की जाए तो उनमें कुछ नया ही जोश होता है। नए-नए तरह के मेकअप व अन्य श्रृंगार के सामान से खुद को सजाना काफी अच्छा लगता है। नवविवाहिता तमन्ना ग्रोवर, पायल, आंचल, कविता आदि ने बताया कि यह उनका पहला करवाचौथ है तथा इस दिन व्रत रखना उन्हें अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि यह व्रत अपने पति की लंबी आयु के लिए है इसलिए इसका अपना ही क्रेज है। वहीं स्वयं को सजाने-संवारने में जुटी राखी, प्रज्ञा, मीनू, सोनम आदि ने बताया कि यही मौका होता है जब हम अपने को सजाने का हर शौक पूरा करती हैं।


दूसरी ओर करवाचौथ के अवसर पर कई ब्यूटीपार्लर संचालकों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष ऑफर भी निकाली। जिस कारण महिलाओं की काफी भीड़ जुटी तथा संचालकों ने मनमाने दाम भी वसूल किए। इसी तरह मेहंदी लगाने वालों ने भी खूब चांदी कूटी। हाथों पर मेहंदी लगाने के लिए सौ से तीन सौ रुपये तक वसूले गए।

मेहंदी लगाने वाले आसिफ, मनोज व राजू ने बताया कि वे हर साल इस त्योहार का इंतजार करते हैं क्योंकि इस दिन उनको मनमाने दाम मिल जाते हैं तथा महिलाएं भी खुश होकर डिजाइन वाली मेहंदी लगवाती हैं। मगर इस बार कोविड-19 के चलते बाजार में रौनक कम रही। जिससे उनके धंधे पर भी प्रभाव नजर आया।

Tags

Next Story